लखनऊ : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (State Electricity Board Junior Engineers Organization) उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश (Central President Engineer Jayprakash) ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Uttar Pradesh Energy Minister Arvind Kumar Sharma) से तीन दिसंबर को संगठन के साथ हुई वार्ता के बाद बनी सहमति के तहत तत्काल समझौते को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मंत्री ने संगठन से वार्ता के दौरान 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन अब 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है पर अभी तक समझौता लागू नहीं किया गया. शनिवार को संगठन के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष के साथ ही केंद्रीय महासचिव ने भी ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग के कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की.
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने हाल ही में अपना 75वां स्थापना दिवस हीरक जयंती के रूप में रविंद्रालय में मनाया था. सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) को दिए गए सुझावों और शिकायतों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके अलावा संगठन की तरफ से जो भी समस्याएं ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी गई थीं उन पर भी विचार करने की अपील की गई. केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ((Central President Engineer Jayprakash)) ने कहा कि बिजली विभाग में लाइन हानियों को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऊर्जा मंत्री की मंशा है कि विद्युत दुर्घटनाएं कम की जाएं, इसके लिए भी सुझाव तैयार कर जल्द ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखे जाएंगे. हमारा भी मानना है कि विद्युत दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए जो आवश्यकताएं हैं. उन्हें उपलब्ध कराना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है.
संगठन के केंद्रीय महासचिव जीवी पटेल (Organization's central general secretary GV Patel) ने कहा कि किसी भी संगठन में काम करने का वातावरण होता है. बिजली विभाग के कर्मचारी दिन रात काम करते हैं, लेकिन उनकी सुविधाओं में कटौती की जा रही है. उन्हें उनका हक भी नहीं मिल रहा है. रियायती दरों पर जो बिजली मिल रही है उसे जारी रखना चाहिए. इसके अलावा अन्य जो भी कर्मचारियों से संबंधित मांगे हैं उन पर भी जल्द से जल्द विचार कर समाधान करना चाहिए. हमारी ऊर्जा मंत्री से मांग है कि हमारी जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाए, जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य कर प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराते रहें. इस मौके पर केंद्रीय प्रचार सचिव इंजीनियर कैलाश सिंह यादव (Union Publicity Secretary Engineer Kailash Singh Yadav) ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश और केंद्रीय महासचिव जीवी पटेल ने ऊर्जा मंत्री और संघर्ष समिति के साथ दो दिसंबर को किए गए समझौते को अब तक लागू न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय की कर्मोदय योजना में 30 छात्र चयनित, मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका