ETV Bharat / state

AKTU में बनेगा इनोवेशन हब, जानिए कैसे छात्रों को मिलेगा फायदा - एकेटीयू में बनेगा इनोवेशन हब

अब उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट छात्रों को एकेटीयू (AKTU) से काफी मदद मिलेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में इनोवेशन हब की स्थापना की जा रही है.

AKTU में बनेगा इनोवेशन हब
AKTU में बनेगा इनोवेशन हब
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों के लिए अच्छी खबर है. अगर, छात्र अपने किसी स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं, तो डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में इन्हें हर तरह की तकनीकी मदद मिल सकती है. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में इनोवेशन हब की स्थापना की जा रही है. सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी.

सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में इनोवेशन हब तैयार किया जाएगा. यहां किसी भी कॉलेज के छात्र अपने स्टार्टअप के लिए आवश्यक मदद प्राप्त कर सकेंगे. सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए करीब 22.64 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, जिसमें, 15 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में इन्क्यूवेटर्स की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा, विश्वविद्यालय में इनोवेशन की स्थापना की जाएगी. इसके माध्यम से छात्रों को अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.


विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो, इनोवेशन हब में छात्रों की तकनीकी जानकारी के साथ ही सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. उन्हें इनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इनका लाभ मिल सके.


विश्वविद्यालय की ओर से बीटेक. (एआईआई) और एमबीए के छात्र-छात्राओं को रोजगार पाने का भी अवसर दिया गया है. एक्ट्रामार्क्स कंपनी की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें, शामिल होने के इच्छुक छात्र अपनी ईआरपी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एक्स्ट्रामार्क्स के अलावा, एजुकेशन टेक्नोलॉजी बेस्ड कम्पनी एडटेक की ओर से भी कैम्पस प्लेसमेंट का मौका दिया गया है. यहां बी.टेक, एमटेक, एमसीए और एमबीए 2021/2022 पास आउट या पासिंग आउट छात्र-छात्राओं को अवसर मिलेगा. वह 27 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों के लिए अच्छी खबर है. अगर, छात्र अपने किसी स्टार्टअप पर काम कर रहे हैं, तो डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में इन्हें हर तरह की तकनीकी मदद मिल सकती है. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में इनोवेशन हब की स्थापना की जा रही है. सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी.

सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में इनोवेशन हब तैयार किया जाएगा. यहां किसी भी कॉलेज के छात्र अपने स्टार्टअप के लिए आवश्यक मदद प्राप्त कर सकेंगे. सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए करीब 22.64 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, जिसमें, 15 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में इन्क्यूवेटर्स की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा, विश्वविद्यालय में इनोवेशन की स्थापना की जाएगी. इसके माध्यम से छात्रों को अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.


विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो, इनोवेशन हब में छात्रों की तकनीकी जानकारी के साथ ही सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. उन्हें इनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इनका लाभ मिल सके.


विश्वविद्यालय की ओर से बीटेक. (एआईआई) और एमबीए के छात्र-छात्राओं को रोजगार पाने का भी अवसर दिया गया है. एक्ट्रामार्क्स कंपनी की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें, शामिल होने के इच्छुक छात्र अपनी ईआरपी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एक्स्ट्रामार्क्स के अलावा, एजुकेशन टेक्नोलॉजी बेस्ड कम्पनी एडटेक की ओर से भी कैम्पस प्लेसमेंट का मौका दिया गया है. यहां बी.टेक, एमटेक, एमसीए और एमबीए 2021/2022 पास आउट या पासिंग आउट छात्र-छात्राओं को अवसर मिलेगा. वह 27 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-कल्याण सिंह के बेटे ने कहा- बाबू जी से अच्छा सीएम योगी का शासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.