ETV Bharat / state

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर रचाई थी सगाई, युवती ने किया शादी से इनकार

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दहियर गांव में रहने वाली युवती ने मोहनलालगंज पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. फर्जी नौकरी का झांसा देकर सगाई रचाने वाले युवक के खिलाफ यह शिकायत पत्र है. दरअसल, आरोपी युवक खुद को रेलवे में टीसी, पिता को रिटायर्ड गवर्नमेंट एम्पलाई, छोटे भाई को भी गवर्नमेंट एम्पलाई आदि बताता था. युवती के परिजनों ने शक होने पर जब रेलवे विभाग से जॉइनिंग लेटर की जांच कराई तो जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला.

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 4:52 AM IST

युवती ने किया शादी से इनकार
युवती ने किया शादी से इनकार

लखनऊ: मोहनलालगंज के दहिसर गांव में 4 माह पूर्व एक परिवार ने अपनी बेटी की सगाई रेलवे में टिकट कलेक्टर का जॉइनिंग लेटर देखकर कर दी थी. विपक्ष ने दहेज में क्रेटा कार और दो लाख नगद का दबाव बनाते देख लड़की के परिजनों को शक होने पर जॉइनिंग लेटर की जांच कराई. लड़की पक्ष की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर की जांच में युवक की रेलवे में फर्जी नौकरी का खुलासा हुआ. जिसके बाद युवती ने युवक के साथ शादी से इंकार कर दिया.



मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दहियर गांव में रहने वाली युवती ने मोहनलालगंज पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. फर्जी नौकरी का झांसा देकर सगाई रचाने वाले युवक के खिलाफ यह शिकायत पत्र है. युवती ने अपने शिकायती पत्र में पुलिस को बताया कि उसके परिवार के जानने वाली एक महिला ने बताया कि एक युवक जिसकी अभी रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगी है उससे रिश्ता कर लें. लड़की के परिजनों ने उस बात पर यकीन करते हुए युवक रंजन के घर गोमती नगर जाकर उसके पिता रमाकांत से देख सुनकर शादी तय कर दी. युवक के पिता रमाकांत ने 3 दिन के अंदर सगाई का दबाव बनाते हुए 25 फरवरी को सगाई की पेशकश की. युवती के परिजनों ने 3 मार्च को करीब डेढ़ लाख नगद और एक लाख से अधिक खर्च करते हुए युवती की सगाई आरोपी युवक रंजन के साथ कर दी. इससे पूर्व आरोपी युवक ने मेडिएटर मंजिया उर्फ रूपरानी के माध्यम से रेलवे का जॉइनिंग लेटर और अपना बायोडाटा भी लड़की पक्ष को दिया.


आरोपी युवक खुद को रेलवे में टीसी, पिता को रिटायर्ड गवर्नमेंट एम्पलाई, छोटे भाई को भी गवर्नमेंट एम्पलाई आदि बताता था. सगाई के तुरंत बाद ही वर पक्ष की ओर से युवती के परिजनों पर क्रेटा कार और दो लाख नगद देने का दबाव बनाया जाने लगा. युवती के परिजनों ने शक होने पर जब रेलवे विभाग से जॉइनिंग लेटर की जांच कराई तो जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला. युवती ने युवक से शादी से इनकार करते हुए युवक और उसके घर वालों के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सगाई में खर्च की गई रकम को वापस करने को कहा गया. युवक, युवती के घर गाड़ियों और 8-10 दबंग असलहे से लैस होकर आए. युवती के परिजनों के साथ गाली गलौज कर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए पार्टी कार्यालय बुलाकर मामले को समझौते के आधार पर निपटाने का दबाव बनाया.




युवती की माने तो उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे पार्टी कार्यालय बुलाया गया. ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जानमाल की धमकी देकर वह लोग चले गए. जिसके बाद डरी सहमी युवती और उसके परिजनों ने पुलिस के शरण ली. साथ ही युवती ने इंस्पेक्टर से सगाई में खर्च हुई रकम वापस कराने की गुहार लगाई है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा का कहना है दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले यथोचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इंस्पेक्टर ने कहा अभी मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ: मोहनलालगंज के दहिसर गांव में 4 माह पूर्व एक परिवार ने अपनी बेटी की सगाई रेलवे में टिकट कलेक्टर का जॉइनिंग लेटर देखकर कर दी थी. विपक्ष ने दहेज में क्रेटा कार और दो लाख नगद का दबाव बनाते देख लड़की के परिजनों को शक होने पर जॉइनिंग लेटर की जांच कराई. लड़की पक्ष की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर की जांच में युवक की रेलवे में फर्जी नौकरी का खुलासा हुआ. जिसके बाद युवती ने युवक के साथ शादी से इंकार कर दिया.



मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दहियर गांव में रहने वाली युवती ने मोहनलालगंज पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. फर्जी नौकरी का झांसा देकर सगाई रचाने वाले युवक के खिलाफ यह शिकायत पत्र है. युवती ने अपने शिकायती पत्र में पुलिस को बताया कि उसके परिवार के जानने वाली एक महिला ने बताया कि एक युवक जिसकी अभी रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी लगी है उससे रिश्ता कर लें. लड़की के परिजनों ने उस बात पर यकीन करते हुए युवक रंजन के घर गोमती नगर जाकर उसके पिता रमाकांत से देख सुनकर शादी तय कर दी. युवक के पिता रमाकांत ने 3 दिन के अंदर सगाई का दबाव बनाते हुए 25 फरवरी को सगाई की पेशकश की. युवती के परिजनों ने 3 मार्च को करीब डेढ़ लाख नगद और एक लाख से अधिक खर्च करते हुए युवती की सगाई आरोपी युवक रंजन के साथ कर दी. इससे पूर्व आरोपी युवक ने मेडिएटर मंजिया उर्फ रूपरानी के माध्यम से रेलवे का जॉइनिंग लेटर और अपना बायोडाटा भी लड़की पक्ष को दिया.


आरोपी युवक खुद को रेलवे में टीसी, पिता को रिटायर्ड गवर्नमेंट एम्पलाई, छोटे भाई को भी गवर्नमेंट एम्पलाई आदि बताता था. सगाई के तुरंत बाद ही वर पक्ष की ओर से युवती के परिजनों पर क्रेटा कार और दो लाख नगद देने का दबाव बनाया जाने लगा. युवती के परिजनों ने शक होने पर जब रेलवे विभाग से जॉइनिंग लेटर की जांच कराई तो जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला. युवती ने युवक से शादी से इनकार करते हुए युवक और उसके घर वालों के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सगाई में खर्च की गई रकम को वापस करने को कहा गया. युवक, युवती के घर गाड़ियों और 8-10 दबंग असलहे से लैस होकर आए. युवती के परिजनों के साथ गाली गलौज कर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए पार्टी कार्यालय बुलाकर मामले को समझौते के आधार पर निपटाने का दबाव बनाया.




युवती की माने तो उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे पार्टी कार्यालय बुलाया गया. ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जानमाल की धमकी देकर वह लोग चले गए. जिसके बाद डरी सहमी युवती और उसके परिजनों ने पुलिस के शरण ली. साथ ही युवती ने इंस्पेक्टर से सगाई में खर्च हुई रकम वापस कराने की गुहार लगाई है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा का कहना है दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले यथोचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इंस्पेक्टर ने कहा अभी मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.