लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन के लेसा स्टोर अहिबरनपुर का निरक्षण किया. उन्होंने स्टोर का पांच साल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए. मंत्री ने यह भी कहा कि "विद्युत विभाग के सभी स्टोर्स और वर्कशॉप्स को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए. हर आने-जाने वाली सामग्री की डिजिटल टैगिंग हो इसे उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के चैयरमैन सुनिश्चित करेंगे."
वर्कशॉप्स का कराया जाए ऑडिट
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि "स्टोर में रखी सामग्री का प्रबंधन सही होना चाहिए ये भी चैयरमैन सुनिश्चित करें. उपभोक्ता हित में स्टोर्स/ वर्कशॉप्स का विशेष ऑडिट कराया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती बिजली के लिए संकल्पित है, केवल वही सामग्री क्रय की जाए जो जरूरी है. अहिबरहनपुर स्थित लेसा स्टोर का निरीक्षण करने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लखनऊ के बीकेटी स्थित साढ़ामऊ 33/11 उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों को तीन माह तक के बकायेदारों का डिस्कनेक्शन नहीं, डोर नॉक करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया. ऊर्जा मंत्री ने कमियों की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश भी दिए.
खरीदें जरूरी उपकरण, वेबसाइट पर करें अपलोड
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अभी हाल ही में स्टोर में पिछले पांच साल में खरीदी गई सामग्री को वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश बिजली विभाग के सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को दिए हैं. अब इसकी भी तैयारी की जा रही है. स्टोर का निरीक्षण करने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि "जो बहुत जरूरी उपकरण हो उन्हीं को खरीदा जाए और सभी खरीदे गए उपकरणों की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाए. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और बिजली विभाग की छवि भी उज्जवल होगी.