ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के वाहन नहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को दें बढ़ावाः श्रीकांत शर्मा - लखनऊ में प्रदूषण पर बोले ऊर्ज मंत्री

लखनऊ में प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनकर लोग प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए ई-व्हीकल्स के प्रयोग को बढ़ावा दें.

lucknow
प्रदूषण पर नियंत्रण
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:55 AM IST

लखनऊ: प्रदूषण आज के समय में बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. प्रदूषण से लोगों को बचाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनकर लोग प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए ई-व्हीकल्स के प्रयोग को बढ़ावा दें. इससे आमजन का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और देश की आय भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि क्लीन फ्यूल को यूरोप सहित पूरी दुनिया में बढ़ावा दिया जा रहा है. जबकि डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित किया जा रहा है.

पैदल, साइकिल या ई-व्हीकल्स का करें प्रयोग
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोग प्रदूषण का स्तर घटाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवास से 5 किलोमीटर तक की परिधि में जाने के लिए पैदल, साइकिल या ई-व्हीकल्स का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि 10 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रयोग पर ही प्रतिमाह ईंधन पर खर्च होने वाले लगभग 30 करोड़ रुपये बच सकते हैं. उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण से दुनिया भर में स्वास्थ्य पर अधिक खर्च, कार्य क्षमता में कमी और फसलों को हुए नुकसान का हिसाब करीब 2.9 खरब डालर का रहा है.

प्रदूषण आज पूरी दुनिया के लिए खतरा
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 70 लाख मौतें हर साल दुनिया भर में प्रदूषण की वजह से हो रही है. यूके सहित पश्चिम के कई देश साइकिल के साथ प्रदूषण मुक्त वाहनों को अपना रहे हैं. डीजल-पेट्रोल वाहनों का लक्ष्य तय कर बैन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में साल 2019 में 16 लाख मौतें प्रदूषण की वजह से हुईं हैं.

लखनऊ: प्रदूषण आज के समय में बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. प्रदूषण से लोगों को बचाने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के गो इलेक्ट्रिक अभियान का हिस्सा बनकर लोग प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए ई-व्हीकल्स के प्रयोग को बढ़ावा दें. इससे आमजन का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और देश की आय भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि क्लीन फ्यूल को यूरोप सहित पूरी दुनिया में बढ़ावा दिया जा रहा है. जबकि डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित किया जा रहा है.

पैदल, साइकिल या ई-व्हीकल्स का करें प्रयोग
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोग प्रदूषण का स्तर घटाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवास से 5 किलोमीटर तक की परिधि में जाने के लिए पैदल, साइकिल या ई-व्हीकल्स का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि 10 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रयोग पर ही प्रतिमाह ईंधन पर खर्च होने वाले लगभग 30 करोड़ रुपये बच सकते हैं. उत्तर प्रदेश का ऊर्जा विभाग भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण से दुनिया भर में स्वास्थ्य पर अधिक खर्च, कार्य क्षमता में कमी और फसलों को हुए नुकसान का हिसाब करीब 2.9 खरब डालर का रहा है.

प्रदूषण आज पूरी दुनिया के लिए खतरा
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 70 लाख मौतें हर साल दुनिया भर में प्रदूषण की वजह से हो रही है. यूके सहित पश्चिम के कई देश साइकिल के साथ प्रदूषण मुक्त वाहनों को अपना रहे हैं. डीजल-पेट्रोल वाहनों का लक्ष्य तय कर बैन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में साल 2019 में 16 लाख मौतें प्रदूषण की वजह से हुईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.