लखनऊ. लोहिया संस्थान के खिलाफ गुरुवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों का गुस्सा जारी रहा. कर्मचारियों का कहना है कि कई राज्यों में संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है. यहां निकालने का खेल चल रहा है. बताया जा रहा है कि लोहिया संस्थान में कोरोना काल में भर्ती किए गए कर्मियों को अब नौकरी से निकाला जा रहा है और एनएचएम ने उनकी संविदा खत्म होने की नोटिस जारी कर दिया है. इसके चलते लोहिया संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में रोष है.
जानकारी के मुताबकि लोहिया संस्थान में एनएचएम के माध्यम सीएमओ द्वारा करीब 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारी भर्ती किए गए. इनकी संविदा 31 मार्च को खत्म हो रही है. इस संबंध में अधिकारियों ने एजेंसी समेत दूसरे अधिकारियों को पत्र लिखा जिसमें कर्मचारियों की संविदा खत्म करने की बात कही गई.
यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
इसी के चलते गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे कर्मचारियों ने निदेशक कार्यालय का घेराव किया और करीब आधे घंटे तक कर्मचारियों ने निदेशक को कार्यालय से बाहर नहीं आने दिया गया. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप