लखनऊ: राजधानी में आज सड़क किनारे नाले पर बनी अवैध झोपड़ियों को हटाने के दौरान नगर निगम की इस कारवाई का लोगों ने विरोध किया. नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. हंगामा ज्यादा बढ़ने पर पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद ही मामला शांत हुआ.
बता दें, सी-ब्लॉक इंदिरानगर स्थित लेखराज के पास सब्जी मण्डी है. यहां पर शनिवार को नगर निगम की टीम पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. नाले पर दो गुणा दो मीटर की जगह में 91 पटरी दुकानों को शिफ्ट करना है, लेकिन पूरी जगह पर 35 लोगों ने अस्थाई झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया था. अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ तो दो झापड़ियों में बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें व ताश के पत्ते मिले. नाले पर ही शौचालय बना लिया गया था. एक झोपड़ी में पूरा परिवार रहता मिला. अय्याशी का अड्डा बिखरता देख लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. यह जानकारी क्षेत्रीय पार्षद दिलीप श्रीवास्तव व जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव को दी गई.
इसके बाद गरीबों का शोषण बंद करो के नारे लगने लगे. हंगामा बढ़ा तो नगर निगम की टीम ने पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस की सख्ती पर लोगों का विरोध शांत हुआ. इसके बाद अतिक्रमण हटाकर उनको वहां से खदेड़ा गया. यहां ये लोग काफी समय से क़ब्ज़ा जमाये हुए थे. सबसे बड़ी बात अधिकारियों की जानकारी में होने के बाद भी अभी तक नहीं हटाया जा सका था.
नगर निगम जोनल अधिकारी, जोन-7 विद्या सागर यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर साफ-सफाई कराई गई है. अब वहां पटरी दुकानों के लिए निशान लगाया जाएगा. लोगों ने नाले पर आशियाना बना लिया था. यहां शराब की बोतलें व ताश के पत्ते मिले हैं. सभी को हटाकर अतिक्रमण को खाली करा लिया गया है. कुल 91 पटरी दुकानों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा.