लखनऊ: जिले के बंथरा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों लुटेरों से पूछताक्ष कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
बंथरा थाना क्षेत्र में एसीपी दीपक कुमार को 1 मोबाइल लूट की सूचना मिली थी, जिसको लेकर नाकाबंदी की जा रही थी. पुलिस ने लुटेरों को घेराबंदी कर रोका तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो लुटेरों को गोली मारी जो उनके पैरों में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया और दो लुटेरे मौके से फरार हो गए.
लुटेरों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्रथम उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 अवैध तमंचे और लूट की दो मोटरसाइकिल बरामद की.