लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर इलाके में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ सुबह करीब 3:30 बजे हुई. मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी टिंकू नेपाली, मोहसीन व शास्त्री गोली लगने से घायल हो गए. दो पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.
पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ -
- लखनऊ पुलिस और बदमाशों में सुबह तीन बजे मुठभेड़ हुई.
- पुलिस को सूचना मिली अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.
- कृष्णा नगर चौराहे में अपराधी और पुलिस आमने-सामने हुई तो अपराधियों ने फायर शुरू कर दी.
- पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें तीन अपराधी घायल हुए.
- इस मुठभेड़ में कृष्णा नगर थाने में तैनात सुनील राय और आलमबाग थाने में तैनात सिपाही अखिलेश भी घायल हुए.
- मुठभेड़ की सूचना पाकर एडीजी राजीव कृष्णा आईजी एस के भगत सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- शातिर अपराधियों को पकड़ने वाली टीम के लिए 75000 इनाम की घोषणा की गई है.
पिछले दिनों लखनऊ में जिस तरीके से लूट व हत्या की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ना पुलिस की बड़ी कामयाबी है, सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गयी - राजीव कृष्णा, एडीजी