ETV Bharat / state

आईटीआई अलीगंज में 30 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, 2081 पदों पर होंगी नियुक्तियां

लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 2081 पदों के लिए 18 कंपनियां के पास रोजगार के मौके हैं. कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:13 PM IST

लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में गुजरात, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश की कई कंपनियां अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरियों का ऑफर देंगी. इन पदों पर नौकरी के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. यह जानकारी आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने दी है.

आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोजगार मेला.
आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोजगार मेला.



8000 से ₹25000 तक मिलेगा वेतनमान : ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. जो कंपनियां इस रोजगार मेले में आ रही हैं वह 8000 से लेकर ₹25000 प्रतिमाह की नौकरी अभ्यर्थियों को ऑफर करेंगी. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को अपने बायोडाटा के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ सुबह 9:00 बजे तक आईटीआई अलीगंज में रिपोर्ट करना होगा.

पद और वेतनमान : रोजगार मेले में सबसे अधिक 400 पदों पर नौकरी का ऑफर वे विल लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है. इस कंपनी में 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके युवा ही आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों को ₹10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा पेटीएम सर्विस लिमिटेड की ओर से ढाई सौ पदों की नियुक्ति निकाली गई है. जिसमें न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल रखी गई है. इसमें अभ्यर्थियों को 15 हजार 500 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. रेडियम पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 200 पदों की भर्ती निकाली गई है. इसमें 12वीं पास के साथ आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की ओर से इन्हें 17 हजार 628 से 18 हजार 57 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें : नौकरियों का खुला पिटारा, सेवायोजन विभाग ने लगाया रोजगार मेला

Job Fair in Lucknow : 10 हजार पदों के सापेक्ष केवल 2015 अभ्यर्थियों को ही मिले ऑफर लेटर

लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में गुजरात, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश की कई कंपनियां अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरियों का ऑफर देंगी. इन पदों पर नौकरी के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. यह जानकारी आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने दी है.

आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोजगार मेला.
आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोजगार मेला.



8000 से ₹25000 तक मिलेगा वेतनमान : ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. जो कंपनियां इस रोजगार मेले में आ रही हैं वह 8000 से लेकर ₹25000 प्रतिमाह की नौकरी अभ्यर्थियों को ऑफर करेंगी. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को अपने बायोडाटा के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ सुबह 9:00 बजे तक आईटीआई अलीगंज में रिपोर्ट करना होगा.

पद और वेतनमान : रोजगार मेले में सबसे अधिक 400 पदों पर नौकरी का ऑफर वे विल लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है. इस कंपनी में 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके युवा ही आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों को ₹10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा पेटीएम सर्विस लिमिटेड की ओर से ढाई सौ पदों की नियुक्ति निकाली गई है. जिसमें न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल रखी गई है. इसमें अभ्यर्थियों को 15 हजार 500 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. रेडियम पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 200 पदों की भर्ती निकाली गई है. इसमें 12वीं पास के साथ आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की ओर से इन्हें 17 हजार 628 से 18 हजार 57 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें : नौकरियों का खुला पिटारा, सेवायोजन विभाग ने लगाया रोजगार मेला

Job Fair in Lucknow : 10 हजार पदों के सापेक्ष केवल 2015 अभ्यर्थियों को ही मिले ऑफर लेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.