ETV Bharat / state

लापरवाही बरत रहे राजधानी के कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी - लखनऊ के कोविड कमांड सेंटर

लखनऊ के कोविड कमांड सेंटर में शनिवार रात कोई नही था. सेंटर में बने तीनों कमरों में सन्नाटा था. इसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच बैठाई गई है. उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

लापरवाही बरत रहे राजधानी के कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी
लापरवाही बरत रहे राजधानी के कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:49 AM IST

लखनऊ : बढ़ते कोरोना मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. रात में कोविड कमांड सेंटर में सन्नाटा पसर जाता है. वहां तैनात डॉक्टर और स्टाफ सब नदारद रहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक फोटो भी वॉयरल हो रही है. पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ट्वीट कर की गई है. अफसरों का कहना है कि मामले की जांच के लिए जांच बैठाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 141 मरीज, सीएमओ ने लोगों से की अपील

लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग में कोविड कमांड सेंटर बनाया गया है. यहां बैठे कर्मी शहर में कोविड संक्रमित लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही उन्हें सुविधाएं भी उपलब्ध करवाते हैं. मरीजों को एंबुलेंस भी अलॉट की जाती है. सेंटर में हर शिफ्ट में दो डॉक्टर व कर्मचारियों को मिलाकर आठ से दस का स्टॉफ मौजूद रहता है. लेकिन, शनिवार रात करीब 11:30 बजे सेंटर में कोई नही था. सेंटर में बने तीनों कमरों में सन्नाटा था. इसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच बैठाई गई है. उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : बढ़ते कोरोना मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. रात में कोविड कमांड सेंटर में सन्नाटा पसर जाता है. वहां तैनात डॉक्टर और स्टाफ सब नदारद रहते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक फोटो भी वॉयरल हो रही है. पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ट्वीट कर की गई है. अफसरों का कहना है कि मामले की जांच के लिए जांच बैठाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 141 मरीज, सीएमओ ने लोगों से की अपील

लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी की बिल्डिंग में कोविड कमांड सेंटर बनाया गया है. यहां बैठे कर्मी शहर में कोविड संक्रमित लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही उन्हें सुविधाएं भी उपलब्ध करवाते हैं. मरीजों को एंबुलेंस भी अलॉट की जाती है. सेंटर में हर शिफ्ट में दो डॉक्टर व कर्मचारियों को मिलाकर आठ से दस का स्टॉफ मौजूद रहता है. लेकिन, शनिवार रात करीब 11:30 बजे सेंटर में कोई नही था. सेंटर में बने तीनों कमरों में सन्नाटा था. इसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच बैठाई गई है. उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.