लखनऊः समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों के समर्थन में जवाहर, इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने उनके साथ जवाहर भवन गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
सीएम तक मामला पहुंचाने का मिला आश्वासन
इसके बाद कर्मचारी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल से मुलाकात की. मुकुल सिंघल ने कर्मचारी नेताओं को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्य सचिव के स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामला पहुंचा दिया जाएगा. वहीं, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
कार्रवाई होने तक करेंगे आंदोलन
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे के नेतृत्व में 5 कर्मचारी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल से मिला. सतीश पांडे ने बताया कि हमारी वार्ता सफल हुई है. उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन मिला है.
बैठक में तय करेंगे आंदोलन की रूपरेखा
सतीश पांडे का कहना है कि बीएल मीणा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है. किसी भी अधिकारी-कर्मचारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि हम लोग समन्वय समिति की बैठक में आंदोलन का स्वरूप तय करेंगे. लेकिन आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी.