ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पर कार्रवाई को लेकर अड़े कर्मचारी

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:06 PM IST

राजधानी लखनऊ के प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय में सोमवार को भी कार्य बहिष्कार रहा. इस दौरान विभाग के कर्मचारी और अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे.

समाज कल्याण विभाग.
समाज कल्याण विभाग.

लखनऊः राजधानी के प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय में सोमवार को भी कार्य बहिष्कार रहा. इस दौरान विभाग के कर्मचारी और अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रमुख सचिव समाज कल्याण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

कार्रवाई की मांग पर अड़े कर्मचारी.

बता दें 3 मार्च के दौरान प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निदेशक पर अभद्र टिप्पणी की थी. गुरुवार को अचानक दोपहर में निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने निदेशक को गोमती नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रविवार देर रात समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया गया है.

अधिकारी और कर्मचारी शामिल

समाज कल्याण विभाग कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोगों का जो कार्य बहिष्कार था. हम लोगों की जो समन्वय समिति बनी है. अधिकारी, कर्मचारी, एकता जिसमें अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने निदेशक को हटाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया था. हम लोग प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशक से दुर्व्यवहार करने पर आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रमुख सचिव को अल्पसंख्यक और समाज कल्याण विभाग से हटा नहीं दिया जाता. तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे और साथ ही कार्य बहिष्कार भी जारी रहेगा.

लखनऊः राजधानी के प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय में सोमवार को भी कार्य बहिष्कार रहा. इस दौरान विभाग के कर्मचारी और अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण बीएल मीणा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रमुख सचिव समाज कल्याण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

कार्रवाई की मांग पर अड़े कर्मचारी.

बता दें 3 मार्च के दौरान प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निदेशक पर अभद्र टिप्पणी की थी. गुरुवार को अचानक दोपहर में निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने निदेशक को गोमती नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रविवार देर रात समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया गया है.

अधिकारी और कर्मचारी शामिल

समाज कल्याण विभाग कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोगों का जो कार्य बहिष्कार था. हम लोगों की जो समन्वय समिति बनी है. अधिकारी, कर्मचारी, एकता जिसमें अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने निदेशक को हटाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया था. हम लोग प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशक से दुर्व्यवहार करने पर आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रमुख सचिव को अल्पसंख्यक और समाज कल्याण विभाग से हटा नहीं दिया जाता. तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे और साथ ही कार्य बहिष्कार भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.