ETV Bharat / state

लखनऊ में सजे इलेक्ट्रॉनिक बाजार, ऐसा होगा त्योहार! - electronic market in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में त्योहार से पहले इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है. दीपावली और धनतेरस को लेकर दुकानदारों का कहना है कि इस बार की दीपावली में उम्मीद है कि त्योहार अच्छा जाएगा.

त्योहार के लिए सजीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें.
त्योहार के लिए सजीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अन्य बाजारों की तरह इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गया है. कोरोना के बाद इस बाजार के व्यापारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस, दीपावली के साथ-साथ लोग सहालग के चलते खूब खरीदारी कर रहे हैं. कंपनियों के साथ-साथ फाइनेंस स्कीम भी ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं. आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातगंज, नाका, राजाजीपुरम इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्कीम के साथ-साथ 10 से 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ट्रेड कारोबारियों के आंकड़ों को मानें तो पिछले वर्ष त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. वहीं इस बार भी व्यापारियों को इससे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है.

त्योहार के लिए सजीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें.

दुकानदार बोले- अच्छा जाएगा त्योहार
कारोबारी अनुराग जायसवाल बताते हैं कि ग्राहकों का फुटफाल अच्छा है. लग रहा है कि दीवाली अच्छी जाएगी. कोरोना के चलते कुछ असर पड़ा है. जो माल चाइना से आता था, अब उसमें पैसों की बढ़ोतरी हुई है. उसमें करीब 1000 से 10000 तक के रेट बढ़े हैं. रेट बढ़ने से सभी को समस्या आ रही. ऑनलाइन मार्केटिंग को देखते हुए हम लोग कस्टमर को डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे कस्टमर आ भी रहे हैं. 30 से 40 कस्टमर शोरूम में रोज आ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि त्योहार अच्छा जाएगा.

कंपनियां कर रही हैं सपोर्ट
कारोबारी शशांक ने बताया कि कोरोना के चलते कारोबार पर थोड़ा तो असर पड़ा है, लेकिन उम्मीद है कि दीपावली तक सब ठीक हो जाएगा. रेट में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया है, जिसकी वजह से कस्टमर को समझाने में थोड़ी समस्या आती है. पिछले वर्ष जितनी स्कीम नहीं आई है. लेकिन फिर भी कंपनियों ने स्कीम दी है. हमने डीलरों का सपोर्ट भी किया है. थोड़ा असर पड़ा है. ग्राहक आ रहे हैं, इसलिए लग रहा है कि दीवाली अच्छी जाएगी.

प्रोडक्ट स्कीम.
प्रोडक्ट स्कीम.

हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे त्योहार
ग्राहक अनुपम ने बताया कि वह एलईडी लेने आए थे. दीपावली का त्योहार है और वह हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाएंगे. बच्चों का मन था कि इस त्योहार पर घर एलईडी लाएं. कोरोना का असर तो है ही. लेकिन दीपावली हिंदुओं का मुख्य त्योहार है. उन्होंने कहा कि हम प्रिकॉशन के साथ इस त्योहार को मनाएंगे.

ग्राहकों को मिल रही किस्त में छूट
फाइनेंस बैंक के कर्मचारी मनीष ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से काम अपनी पटरी पर आ गया है. बिजनेस अब ठीक से चल रहा है. हमारी बैंक ने भी ग्राहकों के लिए स्कीम निकाली है. फाइनेंस कराने पर एक ईएमआई की छूट भी मिल रही है. बड़े और छोटे दोनों प्रोडक्ट के लिए स्कीम हैं.

लखनऊ: राजधानी में अन्य बाजारों की तरह इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गया है. कोरोना के बाद इस बाजार के व्यापारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस, दीपावली के साथ-साथ लोग सहालग के चलते खूब खरीदारी कर रहे हैं. कंपनियों के साथ-साथ फाइनेंस स्कीम भी ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं. आलमबाग, इंदिरा नगर, गोमती नगर, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातगंज, नाका, राजाजीपुरम इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्कीम के साथ-साथ 10 से 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ट्रेड कारोबारियों के आंकड़ों को मानें तो पिछले वर्ष त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. वहीं इस बार भी व्यापारियों को इससे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है.

त्योहार के लिए सजीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें.

दुकानदार बोले- अच्छा जाएगा त्योहार
कारोबारी अनुराग जायसवाल बताते हैं कि ग्राहकों का फुटफाल अच्छा है. लग रहा है कि दीवाली अच्छी जाएगी. कोरोना के चलते कुछ असर पड़ा है. जो माल चाइना से आता था, अब उसमें पैसों की बढ़ोतरी हुई है. उसमें करीब 1000 से 10000 तक के रेट बढ़े हैं. रेट बढ़ने से सभी को समस्या आ रही. ऑनलाइन मार्केटिंग को देखते हुए हम लोग कस्टमर को डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे कस्टमर आ भी रहे हैं. 30 से 40 कस्टमर शोरूम में रोज आ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि त्योहार अच्छा जाएगा.

कंपनियां कर रही हैं सपोर्ट
कारोबारी शशांक ने बताया कि कोरोना के चलते कारोबार पर थोड़ा तो असर पड़ा है, लेकिन उम्मीद है कि दीपावली तक सब ठीक हो जाएगा. रेट में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया है, जिसकी वजह से कस्टमर को समझाने में थोड़ी समस्या आती है. पिछले वर्ष जितनी स्कीम नहीं आई है. लेकिन फिर भी कंपनियों ने स्कीम दी है. हमने डीलरों का सपोर्ट भी किया है. थोड़ा असर पड़ा है. ग्राहक आ रहे हैं, इसलिए लग रहा है कि दीवाली अच्छी जाएगी.

प्रोडक्ट स्कीम.
प्रोडक्ट स्कीम.

हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे त्योहार
ग्राहक अनुपम ने बताया कि वह एलईडी लेने आए थे. दीपावली का त्योहार है और वह हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाएंगे. बच्चों का मन था कि इस त्योहार पर घर एलईडी लाएं. कोरोना का असर तो है ही. लेकिन दीपावली हिंदुओं का मुख्य त्योहार है. उन्होंने कहा कि हम प्रिकॉशन के साथ इस त्योहार को मनाएंगे.

ग्राहकों को मिल रही किस्त में छूट
फाइनेंस बैंक के कर्मचारी मनीष ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से काम अपनी पटरी पर आ गया है. बिजनेस अब ठीक से चल रहा है. हमारी बैंक ने भी ग्राहकों के लिए स्कीम निकाली है. फाइनेंस कराने पर एक ईएमआई की छूट भी मिल रही है. बड़े और छोटे दोनों प्रोडक्ट के लिए स्कीम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.