ETV Bharat / state

बिजली विभाग का कार्यालय बना शराब अड्डा, नशे की हालत में मिले कर्मचारी

राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र में कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कर्मचारी अपने अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं अधिशासी अभियंता एके सिंह ने कहा कि इसकी लिखित रूप से किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:29 PM IST

बिजली विभाग का कार्यालय बना शराब अड्डा.

लखनऊ: राजधानी में बिजली विभाग का कार्यालय अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी और अन्य लोग सूर्य अस्त होते ही शराब के नशे में मस्त हो जाते हैं. बिजली की समस्या लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी की जाती है. वहीं ये कर्मचारी अपने अधिकारियों को भी गाली देने से नहीं चूकते हैं. कभी-कभी तो इन कर्मचारियों की वजह से लाइनमैन की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र में देखने को मिला.

मामले जानकारी देते अधिकारी और लोगों से बात करते संवाददाता.

मामला मंगलवार रात करीब 1:00 बजे का है. पाल तिराहा स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सरीपुरा, कैंपवेल रोड, अशरफ नगर समेत कई क्षेत्रों में कई घंटों से बिजली की समस्या थी. इसको लेकर उपभोक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंच गए. रात में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ हरीश मौर्य नशे में धुत थे. उपभोक्ताओं का आरोप है कि हरीश ने नशे की हालत में कई लोगों से बदतमीजी की. साथ ही विभाग के अधिकारियों को गालियां भी दीं.

हरीश की लापरवाही के चलते झुलसा था लाइनमैन
4 अगस्त को राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्य की लापरवाही के चलते गलत फीडर का शट डाउन लेने से संविदाकर्मी का हाथ झुलस गया था और बाल-बाल बच गया था. संविदाकर्मी आलम नगर स्थित देशी शराब ठेके के पीछे 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिए गया था.

नशे में मिला कर्मचारी
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि 1 से 2 घंटे से लाइट नहीं है. कर्मचारी नशे में धुत रहते हैं. बिजली समस्या होने पर किसी का फोन भी नहीं उठाते हैं. वहीं बिजली कर्मचारी हरीश मौर्य का कहना है कि उसने शराब नहीं पी है. फ्यूज न होने कारण दिक्कत आ रही है.

पढ़ें- लखनऊ: 10 सालों से बकायेदार लगा रहे आरटीओ को लाखों की टैक्स की चपत

रात में एक उपभोक्ता का फोन आया था. मैंने कहा अगर बदतमीजी कर रहा है तो वीडियो बना लीजिए, लेकिन उपभोक्ता की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. जेई और एसडीओ से मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था, लेकिन उन लोगों ने भी कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
-एके सिंह, अधिशासी अभियंता

लखनऊ: राजधानी में बिजली विभाग का कार्यालय अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी और अन्य लोग सूर्य अस्त होते ही शराब के नशे में मस्त हो जाते हैं. बिजली की समस्या लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी की जाती है. वहीं ये कर्मचारी अपने अधिकारियों को भी गाली देने से नहीं चूकते हैं. कभी-कभी तो इन कर्मचारियों की वजह से लाइनमैन की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र में देखने को मिला.

मामले जानकारी देते अधिकारी और लोगों से बात करते संवाददाता.

मामला मंगलवार रात करीब 1:00 बजे का है. पाल तिराहा स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सरीपुरा, कैंपवेल रोड, अशरफ नगर समेत कई क्षेत्रों में कई घंटों से बिजली की समस्या थी. इसको लेकर उपभोक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंच गए. रात में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ हरीश मौर्य नशे में धुत थे. उपभोक्ताओं का आरोप है कि हरीश ने नशे की हालत में कई लोगों से बदतमीजी की. साथ ही विभाग के अधिकारियों को गालियां भी दीं.

हरीश की लापरवाही के चलते झुलसा था लाइनमैन
4 अगस्त को राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्य की लापरवाही के चलते गलत फीडर का शट डाउन लेने से संविदाकर्मी का हाथ झुलस गया था और बाल-बाल बच गया था. संविदाकर्मी आलम नगर स्थित देशी शराब ठेके के पीछे 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिए गया था.

नशे में मिला कर्मचारी
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि 1 से 2 घंटे से लाइट नहीं है. कर्मचारी नशे में धुत रहते हैं. बिजली समस्या होने पर किसी का फोन भी नहीं उठाते हैं. वहीं बिजली कर्मचारी हरीश मौर्य का कहना है कि उसने शराब नहीं पी है. फ्यूज न होने कारण दिक्कत आ रही है.

पढ़ें- लखनऊ: 10 सालों से बकायेदार लगा रहे आरटीओ को लाखों की टैक्स की चपत

रात में एक उपभोक्ता का फोन आया था. मैंने कहा अगर बदतमीजी कर रहा है तो वीडियो बना लीजिए, लेकिन उपभोक्ता की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. जेई और एसडीओ से मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था, लेकिन उन लोगों ने भी कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
-एके सिंह, अधिशासी अभियंता

Intro:एक्सक्लूसिव

नोट : वीडियो में कर्मचारी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।

नशे की हालत में काम करता मिला बिजली कर्मचारी, अधिकारियों को दी गालियां

लखनऊ। राजधानी में बिजली विभाग के कार्यालय अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी व अन्य लोग सूर्य अस्त होते ही शराब के नशे में मस्त हो जाते हैं। बिजली की समस्या लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी की जाती है। वहीं यह नशेड़ी कर्मचारी अपने अधिकारियों को भी गाली देने से नहीं चूकते हैं। कभी-कभी तो इन कर्मचारियों की वजह से लाइनमैन की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र में देखने को मिला।


Body:मामला मंगलवार रात करीब 1:00 बजे का है। पाल तिराहा स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सरीपुरा, कैंपवेल रोड, अशरफ नगर समेत कई क्षेत्रों में कई घंटों से बिजली की समस्या थी। जिसको लेकर उपभोक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंच गए। रात में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ हरीश मौर्य नशे में धुत था। उपभोक्ताओं का आरोप है कि हरीश ने नशे की हालत में कई लोगों से बदतमीजी की। साथ ही विभाग के अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां भी दी।

हरीश की लापरवाही के चलते झुलसा था लाइनमैन

4 अगस्त को राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्य की लापरवाही के चलते गलत फीडर का शर्ट डाउन लेने से संविदा कर्मी का हाथ झुलस गया था और बाल-बाल बच गया था। संविदा कर्मी आलम नगर स्थित देशी शराब ठेके के पीछे 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिए गया था।

बाइट वन- स्थानीय उपभोक्ता
1 से 2 घंटे से लाइट नहीं है। कर्मचारी नशे में धुत रहते हैं। बिजली समस्या होने पर किसी का फोन भी नहीं उठाते हैं।

बाइट दो- हरीश मौर्य, बिजली कर्मचारी
नहीं शराब नहीं पी है। फ्यूज न होने कारण दिक्कत आ रही है।

बाइट तीन- एके सिंह, अधिशासी अभियंता

मौखिक रूप से शिकायतें मिली हैं लेकिन लिखित रूप से किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। न ही जेई व एसडीओ ने यह जानकारी दी है कि वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। रात में एक उपभोक्ता का फोन आया था मैंने कहा था अगर बदतमीजी कर रहा है तो वीडियो बना लीजिए। लेकिन उपभोक्ता की तरफ से भी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जेई व एसडीओ से एक मामला में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था लेकिन उन लोगों ने भी कोई रिपोर्ट नहीं दी है।


Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.