लखनऊ: बिजली चोर और बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का लाभ हुआ है. सोमवार को मध्यांचल के 19 जिलों में कुल 21 हजार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत 16 से 17 करोड़ रुपये के करीब धनराशि की वसूली की गई.
लखनऊ में काटे गए 8 हजार कनेक्शन
- विभाग ने बिजली का बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
- कई टीमें बनाकर बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया.
- सोमवार को 10 हजार बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए.
- लखनऊ में ही तकरीबन 8 हजार कनेक्शन काटे गए.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने अफसरों से लिया केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक
चेकिंग अभियान में बिजली बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई की गई. लगभग 21 हजार ऐसे बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जिन्होंने बिल प्राप्त होने के बावजूद अपना बिल जमा नहीं किया था. इन कनेक्शनों के काटे जाने के बाद एक ही दिन में 16 से 17 करोड़ रुपये बिल के रूप में जमा हुए हैं. आगे भी इस तरह का अभियान विभाग की तरफ से चलाया जाता रहेगा.
-संजय गोयल, प्रबंध निदेशक