ETV Bharat / state

हेलो! मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है? - ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपकेंद्र का किया निरीक्षण

विद्युत समाधान सप्ताह के मौके पर उर्जा मंत्री ने लखनऊ के एक विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक उपभोक्ता को फोन कर उसकी शिकायत के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली. उपभोक्ता ने उसकी समस्या हल होने की बात कही तो ऊर्जा मंत्री ने उसे बधाई दी और बिजली कर्मियों की शाबाशी दी.

Etv Bharat
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:04 PM IST

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विद्युत समाधान सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा नगर उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर चेक किया और उपभोक्ता को फोन मिलाया. बोले आपने चेक मीटर की शिकायत की थी, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है? जैसे ही उपभोक्ता ने हां में जवाब दिया, ऊर्जा मंत्री का चेहरा खिल गया. कहने लगे आपको बधाई हो, काम काफी फास्ट हुआ है. उपभोक्ता ने हामी भरी तो ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों की भी पीठ थपथपाई.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर के सभी उपखंड कार्यालयों पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया गया है. लगातार ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज तमाम जिलों में उपकेंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को ऊर्जा मंत्री इंदिरा नगर उपकेंद्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले उपभोक्ताओं की शिकायत संबंधी रजिस्टर की जांच की. ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर पर नोट एक उपभोक्ता को फोन मिलाया. मंत्री ने कहा भाई साहब केपी अवस्थी बोल रहे हैं? आपने चेक मीटर लगाने का अनुरोध किया है. भाई साहब क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

उपभोक्ता से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

इस पर उपभोक्ता ने जवाब देते हुए कहा हां, चेक मीटर लग गया है. मंत्री ने कहा मैं आपके उपकेंद्र पर यही चेक करने आया था. मैं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोल रहा हूं. जैसे ही ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता को यह बोला वैसे ही उपभोक्ता ने बधाई दी. ऊर्जा मंत्री ने कहा चलिए आपकी इच्छा पूरी हो गई है. उपभोक्ता ने चेक मीटर लगने पर ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद किया तो ऊर्जा मंत्री ने कहा बहुत फास्ट काम हुआ है न आपका? चलिए आपको बधाई. अब अगल-बगल में बाकी लोगों से भी कहिएगा कि ऐसी कोई शिकायत हो तो हमारे लोग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे तपस्या कर रहे हैं. यहां बैठे हुए हैं खुले में बोर्ड लगाकर, बैनर लगाकर. आप लोग यहां आकर अपनी समस्याएं जरूर दूर कराएं.

यह भी पढ़ें- विद्युत समाधान सप्ताह की सच्चाई जानने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, शिकायतकर्ताओं को फोन किया तो मिला ये फीडबैक

बता दें कि प्रदेश भर में 4,000 से ज्यादा शिविर लगाए गए हैं, जहां पर उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी समाधान दिवस में पूरा समय दे रहे हैं. उपभोक्ताओं की सबसे ज्यादा शिकायतें मीटर तेज चलने, बिल ज्यादा आने, कनेक्शन के लिए एप्लाई करने के बावजूद मीटर के अभाव में कनेक्शन न मिलने और चेक मीटर लगाने की दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- टॉर्च की रोशनी में ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण पर बोले सपा नेता, बाप मरल अंधियारे में, बेटवा पावर हाउस

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विद्युत समाधान सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा नगर उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर चेक किया और उपभोक्ता को फोन मिलाया. बोले आपने चेक मीटर की शिकायत की थी, क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है? जैसे ही उपभोक्ता ने हां में जवाब दिया, ऊर्जा मंत्री का चेहरा खिल गया. कहने लगे आपको बधाई हो, काम काफी फास्ट हुआ है. उपभोक्ता ने हामी भरी तो ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों की भी पीठ थपथपाई.

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर के सभी उपखंड कार्यालयों पर 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया गया है. लगातार ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज तमाम जिलों में उपकेंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को ऊर्जा मंत्री इंदिरा नगर उपकेंद्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले उपभोक्ताओं की शिकायत संबंधी रजिस्टर की जांच की. ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर पर नोट एक उपभोक्ता को फोन मिलाया. मंत्री ने कहा भाई साहब केपी अवस्थी बोल रहे हैं? आपने चेक मीटर लगाने का अनुरोध किया है. भाई साहब क्या आपके यहां चेक मीटर लग गया है?

उपभोक्ता से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

इस पर उपभोक्ता ने जवाब देते हुए कहा हां, चेक मीटर लग गया है. मंत्री ने कहा मैं आपके उपकेंद्र पर यही चेक करने आया था. मैं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोल रहा हूं. जैसे ही ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता को यह बोला वैसे ही उपभोक्ता ने बधाई दी. ऊर्जा मंत्री ने कहा चलिए आपकी इच्छा पूरी हो गई है. उपभोक्ता ने चेक मीटर लगने पर ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद किया तो ऊर्जा मंत्री ने कहा बहुत फास्ट काम हुआ है न आपका? चलिए आपको बधाई. अब अगल-बगल में बाकी लोगों से भी कहिएगा कि ऐसी कोई शिकायत हो तो हमारे लोग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे तपस्या कर रहे हैं. यहां बैठे हुए हैं खुले में बोर्ड लगाकर, बैनर लगाकर. आप लोग यहां आकर अपनी समस्याएं जरूर दूर कराएं.

यह भी पढ़ें- विद्युत समाधान सप्ताह की सच्चाई जानने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, शिकायतकर्ताओं को फोन किया तो मिला ये फीडबैक

बता दें कि प्रदेश भर में 4,000 से ज्यादा शिविर लगाए गए हैं, जहां पर उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी समाधान दिवस में पूरा समय दे रहे हैं. उपभोक्ताओं की सबसे ज्यादा शिकायतें मीटर तेज चलने, बिल ज्यादा आने, कनेक्शन के लिए एप्लाई करने के बावजूद मीटर के अभाव में कनेक्शन न मिलने और चेक मीटर लगाने की दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- टॉर्च की रोशनी में ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण पर बोले सपा नेता, बाप मरल अंधियारे में, बेटवा पावर हाउस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.