ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज से बनी गांव तक अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, मंडलायुक्त ने दी हरी झंडी - buses will run from Engineering College to Bani

इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया तक चलने वाली चार जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें अब कानपुर रोड के बनी गांव तक संचालित होंगी. सिटी बस सेवा का विस्तार करते हुए एक जोड़ी ई बस को हरी झंडी दी गई. मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब की अध्यक्षता में आठ ई बसों को विस्तार करने की मंजूरी दी गई है.

c
c
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया तक चलने वाली चार जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें अब कानपुर रोड के बनी गांव तक संचालित होंगी. सिटी बस सेवा का विस्तार (expansion of city bus service) करते हुए एक जोड़ी ई बस को हरी झंडी दी गई. मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब की अध्यक्षता में आठ ई बसों को विस्तार करने की मंजूरी दी गई है.

आठ ई बसों के विस्तार से बंथरा, जुनाबगंज, कटी बगिया और बनी (Banthra Junabganj Kati Bagiya and Bani) गांव के लोगों को राहत मिलेगी. लखनऊ सिटी ट्रांस्पोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी (Lucknow City Transport MD RK Tripathi) ने बताया कि रोजाना इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह साढ़े सात बजे बसें रवाना होंगी. हर 40 मिनट पर आम लोगों को बसों की सुविधा मिलेगी.

सिटी बसों (city buses) से यात्रा करने पर प्रति यात्री से जुनाबगंज छह रुपए, बंथरा 12, स्कूटर इंडिया 22, एयरपोर्ट मोड़ 27, अवध चौराह व आलमबाग बस टर्मिनल 33, चारबाग, जीपीओ व निशातगंज 38 और इंजीनियरिंग कॉलेज तक 50 रुपये किराया चुकाना होगा. इस रूट पर सिटी बसों के संचालन (operation of city buses) से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. साधारण बस के किराए पर वे इलेक्ट्रिक एसी बसों (electric ac buses) से सफर कर सकेंगे. लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसें बेहतर लोड फैक्टर के साथ संचालित हो रही हैं. यात्री इन बसों से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला रेतकर उतारा मौत के घाट

लखनऊ. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया तक चलने वाली चार जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें अब कानपुर रोड के बनी गांव तक संचालित होंगी. सिटी बस सेवा का विस्तार (expansion of city bus service) करते हुए एक जोड़ी ई बस को हरी झंडी दी गई. मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब की अध्यक्षता में आठ ई बसों को विस्तार करने की मंजूरी दी गई है.

आठ ई बसों के विस्तार से बंथरा, जुनाबगंज, कटी बगिया और बनी (Banthra Junabganj Kati Bagiya and Bani) गांव के लोगों को राहत मिलेगी. लखनऊ सिटी ट्रांस्पोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी (Lucknow City Transport MD RK Tripathi) ने बताया कि रोजाना इंजीनियरिंग कॉलेज से सुबह साढ़े सात बजे बसें रवाना होंगी. हर 40 मिनट पर आम लोगों को बसों की सुविधा मिलेगी.

सिटी बसों (city buses) से यात्रा करने पर प्रति यात्री से जुनाबगंज छह रुपए, बंथरा 12, स्कूटर इंडिया 22, एयरपोर्ट मोड़ 27, अवध चौराह व आलमबाग बस टर्मिनल 33, चारबाग, जीपीओ व निशातगंज 38 और इंजीनियरिंग कॉलेज तक 50 रुपये किराया चुकाना होगा. इस रूट पर सिटी बसों के संचालन (operation of city buses) से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. साधारण बस के किराए पर वे इलेक्ट्रिक एसी बसों (electric ac buses) से सफर कर सकेंगे. लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसें बेहतर लोड फैक्टर के साथ संचालित हो रही हैं. यात्री इन बसों से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला रेतकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.