लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम में सोमवार को व्यापार मंडल का चुनाव था. सुबह से ही वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसके बाद देर रात चुनाव परिणाम आए. इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर हुई और दो नेता अध्यक्ष चुने गए. राजाजीपुरम व्यापार मंडल के त्रिवर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. चुनाव में कृष्ण कुमार दीक्षित और ऋषभ गुप्ता को बराबर मत मिले. इसके बाद लॉटरी डाली गई और डेढ़ साल के लिए ऋषभ और डेढ़ साल के लिए कृष्ण कुमार दीक्षित अध्यक्ष बनाए गए. दोनों को 83-83 मत मिले.
31 मतों से किया पराजित
महामंत्री पद के लिए जफरुल खान ने संजीव चंदानी को 31 मतों से पराजित किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने 79 मतों से उमाशंकर पाठक को हराया. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रजत अग्रवाल ने 140 मतों से प्रतिद्वंदी और रुपेश प्रजापति को पराजित किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम कुमार रस्तोगी ने 26 मतों से अवध कुमार सोनी को हराया. संगठन मंत्री पद के उम्मीदवार आयुष अरोड़ा ने लक्ष्मीकांत वर्मा को 105 मतों से पराजित किया. प्रचार मंत्री के पद पर आदि गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी प्रशांत सेठ, प्रदीप वर्मा संजीव प्रकाश राजकुमार अग्रवाल ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
देरा रात चला पार्टियों का दौर
सुबह से शुरू की वोटिंग के बाद देर रात चुनाव परिणाम आया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ती गई. इसके बाद देर रात पार्टियों का दौर शुरू हुआ. चुनाव के दौरान दो गाड़ी पीएसी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
राजाजीपुरम व्यापार मंडल चुनाव: दो व्यापारी नेता बारी-बारी से बनेंगे अध्यक्ष - राजाजीपुरम व्यापार मंडल
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम व्यापार मंडल चुनाव के नतीजे सामने आए हैं. इस चुनाव में दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिला है, जिससे दोनों ही प्रत्याशी अब बारी-बारी से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे.
लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम में सोमवार को व्यापार मंडल का चुनाव था. सुबह से ही वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसके बाद देर रात चुनाव परिणाम आए. इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर हुई और दो नेता अध्यक्ष चुने गए. राजाजीपुरम व्यापार मंडल के त्रिवर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. चुनाव में कृष्ण कुमार दीक्षित और ऋषभ गुप्ता को बराबर मत मिले. इसके बाद लॉटरी डाली गई और डेढ़ साल के लिए ऋषभ और डेढ़ साल के लिए कृष्ण कुमार दीक्षित अध्यक्ष बनाए गए. दोनों को 83-83 मत मिले.
31 मतों से किया पराजित
महामंत्री पद के लिए जफरुल खान ने संजीव चंदानी को 31 मतों से पराजित किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने 79 मतों से उमाशंकर पाठक को हराया. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रजत अग्रवाल ने 140 मतों से प्रतिद्वंदी और रुपेश प्रजापति को पराजित किया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम कुमार रस्तोगी ने 26 मतों से अवध कुमार सोनी को हराया. संगठन मंत्री पद के उम्मीदवार आयुष अरोड़ा ने लक्ष्मीकांत वर्मा को 105 मतों से पराजित किया. प्रचार मंत्री के पद पर आदि गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी प्रशांत सेठ, प्रदीप वर्मा संजीव प्रकाश राजकुमार अग्रवाल ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
देरा रात चला पार्टियों का दौर
सुबह से शुरू की वोटिंग के बाद देर रात चुनाव परिणाम आया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ती गई. इसके बाद देर रात पार्टियों का दौर शुरू हुआ. चुनाव के दौरान दो गाड़ी पीएसी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.