ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां - State Sweep Core Committee

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्टेट स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:55 PM IST

लखनऊः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में स्टेट स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण और विधानसभा मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

इसे भी पढ़ें-सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई के लिए कार्यालय में बैठेंगे फील्ड में तैनात अधिकारी

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि आयोग की अपेक्षा है कि कोई मतदाता न छूटे अभियान में मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मतदाता सूचियों के निरंतर पुनरीक्षण की कार्यवाही जारी है. जिसमें युवा मतदाता 18-19 व 19.30 आयुवर्ग के मतदाता, महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा अतिरिक्त मतदाता सूची से मृतक एवं अन्य अनर्ह मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है. अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदाताओं के पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाना भी हमारा दायित्व है

अरुणिमा सिन्हा मतदाताओं को करेंगी जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये हेल्पलाइन 1950 आदि की जानकारी एवं उसका उपयाोग किए जाने के लिए जागरूक किया जाए. राज्य स्तर व जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त हैं. राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांग श्रेणी में अरुणिमा सिन्हा, पर्वतारोही तथा सामान्य श्रेणी में भुवनेश्वर कुमार, क्रिकेटर आईकॉन नियुक्त है. इनके अलावा अन्य आईकॉन्स का चयन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है.


कॉलेजों में चलाए जाएं विशेष अभियान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर चयन के लिए कला, संस्कृति, खेल, साहित्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आयोग के निर्देशानुसार चयन किये जाने के लिए जनपदों को निर्देश दे दिये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उच्च, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कॉलेजों में मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाने एवं निर्वाचक नामावली में अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण के लिए मतदाता जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, क्वीज प्रतीयोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली कहानी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंय

प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि युवा मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं की जागरूकता एवं सहभागिता हेतु शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा सकती है. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय, अवनीश सक्सेना, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, एडीएम प्रशासन अमर पाल, स्टेट डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र गोपाल भगत, डिप्टी कलेक्टर नगर निगम सविता शुक्ला, सहायक निदेशक संस्कृति अमित अग्निहोत्री, संयुक्त निदेशक खेल अनिल बनौधा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में स्टेट स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण और विधानसभा मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

इसे भी पढ़ें-सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई के लिए कार्यालय में बैठेंगे फील्ड में तैनात अधिकारी

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि आयोग की अपेक्षा है कि कोई मतदाता न छूटे अभियान में मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मतदाता सूचियों के निरंतर पुनरीक्षण की कार्यवाही जारी है. जिसमें युवा मतदाता 18-19 व 19.30 आयुवर्ग के मतदाता, महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा अतिरिक्त मतदाता सूची से मृतक एवं अन्य अनर्ह मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जानी अपेक्षित है. अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदाताओं के पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाना भी हमारा दायित्व है

अरुणिमा सिन्हा मतदाताओं को करेंगी जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये हेल्पलाइन 1950 आदि की जानकारी एवं उसका उपयाोग किए जाने के लिए जागरूक किया जाए. राज्य स्तर व जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त हैं. राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांग श्रेणी में अरुणिमा सिन्हा, पर्वतारोही तथा सामान्य श्रेणी में भुवनेश्वर कुमार, क्रिकेटर आईकॉन नियुक्त है. इनके अलावा अन्य आईकॉन्स का चयन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है.


कॉलेजों में चलाए जाएं विशेष अभियान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर चयन के लिए कला, संस्कृति, खेल, साहित्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आयोग के निर्देशानुसार चयन किये जाने के लिए जनपदों को निर्देश दे दिये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उच्च, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कॉलेजों में मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाने एवं निर्वाचक नामावली में अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण के लिए मतदाता जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, क्वीज प्रतीयोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली कहानी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंय

प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि युवा मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं की जागरूकता एवं सहभागिता हेतु शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा सकती है. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय, अवनीश सक्सेना, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, एडीएम प्रशासन अमर पाल, स्टेट डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र गोपाल भगत, डिप्टी कलेक्टर नगर निगम सविता शुक्ला, सहायक निदेशक संस्कृति अमित अग्निहोत्री, संयुक्त निदेशक खेल अनिल बनौधा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.