लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित दौरे में प्रदेश में उपस्थित सभी राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है. आयोग द्वारा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों अर्थात मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव आबकारी एवं पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक की जाएगी.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. उपरोक्त समय में प्रदेश के समस्त 75 जिलाधिकारियों, 80 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, 75 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में गहन समीक्षा की जाएगी. समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी 18 मंडलायुक्त एवं पुलिस महा निरीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक भी उपस्थित रहेंगे.
निर्वाचन में व्यय नियंत्रण आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन के सकुशल संचालन हेतु विभिन्न विभागों आयकर विभाग, नारकोटिक्स विभाग, परिवहन, वाणिज्य कर, बैंकों के समन्वय अधिकारी, रेलवे एवं नागरिक उड्डयन के अधिकारियों के साथ भी आयोग समीक्षा की जाएगी. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करेंगे.