ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः निर्वाचन आयोग ने की समीक्षा बैठक, 40 जनपदों को दिए निर्देश

लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बैठक की. इसमें प्रदेश के 9 मंडलों के 40 जिलों के अधिकारी मौजूद रहे.

निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक
निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश के 9 मंडलों के 40 जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने विभिन्न निर्देश दिए. बैठक की खास बात यह रही कि एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक
समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों के सभी 40 जनपदों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराने को लेकर निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

चुनाव सामग्री खरीदने के निर्देश

अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया, चुनाव में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री और अन्य कागजात आदि की उपलब्धता और उनकी खरीद के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बैलेट पेपर आदि मुख्य रूप से खरीदने को कहा गया है. समय रहते यह सारी व्यवस्था पूरी करने के लिए कहा गया है. यह सारी कवायद एक जिले में एक चरण के अंतर्गत होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

संवेदनशील केंद्र की जानकारी आयोग को देने के निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की समीक्षा के बारे में विस्तृत निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र और मतदान स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला स्तर पर एक समिति गठित कर आयोग को अवगत कराने के लिए जिलाधिकारियों और कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रदेश के 9 मंडलों के 40 जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने विभिन्न निर्देश दिए. बैठक की खास बात यह रही कि एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक
समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया कि सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों के सभी 40 जनपदों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक जिले में एक चरण में पंचायत चुनाव कराने को लेकर निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

चुनाव सामग्री खरीदने के निर्देश

अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश ने बताया, चुनाव में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री और अन्य कागजात आदि की उपलब्धता और उनकी खरीद के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बैलेट पेपर आदि मुख्य रूप से खरीदने को कहा गया है. समय रहते यह सारी व्यवस्था पूरी करने के लिए कहा गया है. यह सारी कवायद एक जिले में एक चरण के अंतर्गत होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

संवेदनशील केंद्र की जानकारी आयोग को देने के निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक में चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की समीक्षा के बारे में विस्तृत निर्देश दिए हैं. मतदान केंद्र और मतदान स्थलों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला स्तर पर एक समिति गठित कर आयोग को अवगत कराने के लिए जिलाधिकारियों और कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.