लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करने का काम शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान, पोस्टल बैलट की व्यवस्था, पोलिंग बूथ और पोलिंग सेंटरों के निर्धारण, संवेदनशील केंद्र चिन्हित करने के काम को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई है.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अफसरों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2022 में बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांगों को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकेंगे. पूर्व सूचना के आधार पर मतदान कर्मी संबंधित बुजुर्ग मतदाताओं के घरों पर जाकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंग.
उत्तर प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या करीब 23 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी उत्तर प्रदेश में करीब 90 लाख है. ऐसे में सभी मतदाताओं के घर जाकर उनके सत्यापन के दिशा निर्देश भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं.
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कोविड-19 के दृष्टिगत भी दिशा निर्देश दिए हैं जिसमें कहा गया है कि 1,500 मतदाताओं पर पूर्व में बनने वाले पोलिंग बूथ का निर्धारण में अब कम वोटर रखे गए हैं. अब 1200 से मतदाताओं पर ही एक पोलिंग सेंटर बनाया जाएगा. जिन पोलिंग सेंटर पर पोलिंग बूथ की संख्या अधिक है, वहां से भी इन्हें दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को बेहतर ढंग से बनवाने और बढ़े हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने और अन्य अन्य प्रदेशों में गए लोगों के नाम कटवाने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. इसके विधान सभा चुनाव 2017 में दर्ज हुए मुकदमों की भी प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है इसके साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों को चिन्हित करते हुए निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इसे भी पढे़ं- वोटर लिस्ट जारी, प्रदेश में दस लाख नए मतदाता जुड़े