लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के चुनाव प्रचार में आज विभिन्न जिलों मे सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती समेत कई मंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं प्रदेश के सभी 13 सीटों पर मतदान से पहले आज सभी राजनीतिक महारथी अलग-अलग लोकसभाओं में जमकर चुनाव प्रचार किया.
- गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहे.
- उन्होंने सलेमपुर, बांसगांव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.
- सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा के समर्थन में सुबह 11 बजे मनियर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित किया.
- दोपहर 12.30 बजे सर्वोदय इंटर कालेज मैदान, कौड़ीराम में बांसगांव लोकसभा प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- दोपहर 1.30 बजे हरपुर बुदहट, सहजनवा, में भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- चंदौली और मिर्जापुर: गठबंधन की संयुक्त चुनावी रैली आज चंदौली और मिर्जापुर में आयोजित हुई. रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ अजित सिंह शामिल हुये.
- कुशीनगर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज कुशीनगर दौरे पर रहीं. प्रियंका गांधी 7वें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुशीनगर की जनता को लुभाने का प्रयास किया. कुशीनगर के कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के पक्ष में पडरौना में प्रियंका का रोड शो भी किया.
- मिर्जापुर: इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आज मिर्जापुर पहुंची. जिले में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रोड शो किया. रोड शो सुबह 9:05 बजे कटरा कोतवाली के डंकीनगंज से शुरू होकर शहर कोतवाली के संकट मोचन मार्ग तक चला. रोड शो 1 किलोमीटर का तक हुआ. संकट मोचन मंदिर से ठीक पहले रोड शो का समापन हुआ.
- कुशीनगर और महराजगंज: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. वह भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा रामकोला स्थित जूनियर हाई स्कूल में जनसभा आयोजित हुई. दोपहर 02 बजे महराजगंज में जनसभा होगी वहीं दोपहर 3.30 बजे कुशीनगर में जनसभा हुई.
- वाराणसी: केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज वाराणसी में रहे. उन्होंने बीजेपी के विभिन्न कार्यक्रमों को मार्गदर्शन किया.
- मऊ: केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की आज मऊ में घोसी से प्रत्याशी हरिनारायण राजभर के पक्ष में सभा सुबह 11 बजे गुरादरी मठ में आयोजित हुआ.
- चंदौली: मंत्री एसपी सिंह बघेल की सभा आज चंदौली में थे. सुबह 10.30 पर महेन्द्र नाथ पांडे के समर्थन में जनसभा का आयोजन.
- गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की आज सभा हुई. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- वाराणसी: केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर की आज जनसभा किया.
- राबर्टसगंज: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यत गौतम की आज सुबह 09 बजे जनसभा हुई.
- कुशीनगर: आज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जिले में जनसभा हुई.
- वाराणसी: प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई बीजेपी का अतिपछड़ा सम्मेलन को संबोधित किया. मंत्री अनिल राजभर भी सम्मेलन को संबोधित किये. वहीं सारनाथ में बीजेपी का कार्यक्रम हुआ.