लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले पुजारी की हत्या के मामले में छोटे बेटे ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मूलरूप से जनपद रायबरेली हरदोइया गांव के रहने वाले बुजुर्ग (72) राम मनोहर अवस्थी आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रूचि खंड प्रथम में रहते थे. राम मनोहर अपने छोटे बेटे अनुराग संग रहते थे. वह रेल नगर के सामने स्थित एक मंदिर के पुजारी थे, जबकि बड़ा बेटा राजेंद्र अवस्थी अपनी पत्नी एवं तीन बच्चो संग भदरुख बंगला बाजार में रहता है. आशियाना पुलिस के मुताबिक, बीते 11 मई की दोपहर बुजुर्ग पुजारी का बड़ा बेटा राजेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से पैतृक गांव लेकर गया था और 12 मई देर रात अपने घर अकेले ही वापस लौट आया, वहीं 13 मई की सुबह जनपद रायबरेली की बछरावां पुलिस को बुजुर्ग का शव उसके गांव से करीब 15 किमी पहले मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था. मृतक के छोटे बेटे ने 12 मई की रात पिता के वापस न लौटने पर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने मतगणना का हवाला देकर पुत्र को टरका दिया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया है, वहीं इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 'मामला उनके संज्ञान में आया है. मुकदमा पंजीकृत कर बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.'
यह भी पढ़ें : महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा: प्रो. एसपी जैसवार