लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि संक्रमण के 404 नए मामले सामने आए हैं. 882 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. उत्तर प्रदेश में 7873 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. राज्य में अब तक 8591 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. अब तक 5,81,164 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है.
राहत की बात है कि राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. लखनऊ में बीते 24 घंटे में 70 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 159 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी लखनऊ में 1858 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक 1157 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, वहीं 77,909 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.
कल 8,500 लोगों का होगा वैक्सीनेशन
22 जनवरी (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. जहां पर डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है. केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को 10.75 कोरोना वैक्सीन मिली है.
कल उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा
वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन के तहत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजधानी लखनऊ में 35 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 85 बूथ की मदद से वैक्सीनेशन का कार्य जमीन पर उतारा जाएगा. बता दें कि प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. 22 जनवरी को राजधानी लखनऊ में 8,500 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां हैं.
पहले दिन अनुपस्थित रहे लोगों का भी होगा वैक्सीनेशन
22 जनवरी को जिन 8500 लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा. उनमें वह लोग भी शामिल हैं, जो 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के दौरान अनुपस्थित रहे थे. बता दें कि लगभग 30 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन के दौरान टीका लगाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंचे थे. अब इन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, 16 जनवरी को अनुपस्थित रहने वालों के लिए यह अंतिम मौका है.