लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र के कस्बा स्थित मरकज मस्जिद में दिल्ली से आए 8 लोगों को प्रशासन ने आइसोलेट कर प्राथमिक विद्यालय में रख दिया था. अचानक से क्षेत्र में 8 बाहरी लोगों की उपस्थिति से लोगों में काफी भय व्याप्त है.
25 मार्च को दिल्ली निवासी मोहम्मद शाहिद, परवेज, मोहम्मद मयूर, रिजवान, अब्दुल रहमान, रिजवान अहमद, मोहम्मद शमशुद्दीन, मोहम्मद रियासत हुसैन मलिहाबाद कस्बा स्थित मरकज मस्जिद में पहुंचे और अभी तक वह मस्जिद में रह रहे थे.
इसकी जानकारी बुधवार को तहसील और पुलिस प्रशासन को हुई. तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को मलिहाबाद आइसोलेशन सेंटर सीएचसी भेजा, जहां पर जांच कर उन्हें प्राथमिक विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया.
शुक्रवार को सीएमओ लखनऊ के आदेशों पर जमातियों को जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज बीकेटी भेज दिया गया. अब 14 दिनों तक जमातियों को आइसोलेट रखने के बाद पुनः जांच के लिए भेजा जाएगा.