ETV Bharat / state

युवती को घर में बंधक बनाकर लूटपाट में आठ गिरफ्तार, पुलिस युवती को करेगी सम्मानित - hostage robbery in lucknow

ठाकुरगंज में फार्मा कर्मचारी सोमेश सेठ के घर में लूटपाट और लूटे गए जेवरों को खरीदने के आरोपी सर्राफ समेत आठ बदमाशों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते सोमवार को दो बदमाश सोमेश के घर में घुस कर उनकी बेटी को बंधक बनाकर तीन लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे.

म
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:59 AM IST

लखनऊ : ठाकुरगंज में बदमाश फार्मा कर्मचारी सोमेश सेठ (Pharma employee Somesh Seth) के घर में घुसकर उनकी बेटी शिखा को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश में घर में ताला लगा देख चोरी के इरादे से घुसे थे, लेकिन घर के अंदर युवती को देख बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और नगदी समेत काफी जेवर लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने सर्राफा समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटे गए आभूषण और असलहा बरामद हुआ है. पुलिस कमिश्नर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने और बदमाशों को चकमा देने के लिए सोमेश की बेटी को सम्मानित करने की घोषणा की है.


बता दें, गौशाला रोड पर केदार विहार में रहने वाले फार्मा कर्मचारी सोमेश सेठ (Pharma employee Somesh Seth) की बेटी शिखा को असलहों के बल पर घर के अंदर बंधक बनाकर दो बदमाशों ने सोमवार देर शाम लूटपाट की थी. बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर में घुसे थे और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद कमरे में पढ़ रही शिखा को असलहे के बल पर बंधक बना लिया था. शिखा से चाभी लेकर अलमारी खोली और लाॅकर तोड़ कर तीन लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे. बदमाश बाइक से पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे. इस मामले में सोमेश के तहरीर देने पर टरकाने वाले चौकी प्रभारी आम्रपाली रमापति सिंह (Outpost in-charge Amrapali Ramapati Singh) और हेड कांस्टेबल प्रदीप निलंबित कर दिया गया था.

एसीपी आईपी सिंह (ACP IP Singh) के मुताबिक आरोपी लूट के जेवर फौरन ठिकाने लगाने के लिए खरीदार ढूंढ रहे थे. इनमें से एक बदमाश आकाश ने राजाजीपुरम निवासी सर्राफ व्योम रस्तोगी से संपर्क किया. उसने जेवर ले लिए और पेमेंट दो तीन दिन के बाद करने को कहा. पकड़े जाने पर पूछताछ में बदमाशों ने सर्राफ के बारे में बताया. इसके बाद सर्राफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी आईपी सिंह के अनुसार बदमाश शिखा से बार बार और जेवर मांग रहे थे. शिखा ने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों के हाथ लगे जेवरों को आर्टिफिशल बताकर उन्हें बचा लिया. शिखा की इस हिम्मत और सूझबूझ के लिए उसको सम्मानित किया जाएगा.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि बदमाश हबीब और दिलशाद ने मकान में ताला बंद देखा तो वे लोग दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गए थे. कमरे में घुसे तो देखा घर में दवा कारोबारी की बेटी शिखा थी. बदमाशों ने उसको बंधक बना कर लूटपाट की. पड़ताल में सामने आया कि इन बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके गिरोह के सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं. सर्विलांस की मदद से सरोजनीनगर निवासी हबीब, ऋषभ, चौक निवासी दिलशाद, ठाकुरगंज निवासी गौरव मिश्र, तालकटोरा निवासी आकाश यादव, अमन यादव, इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ : ठाकुरगंज में बदमाश फार्मा कर्मचारी सोमेश सेठ (Pharma employee Somesh Seth) के घर में घुसकर उनकी बेटी शिखा को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश में घर में ताला लगा देख चोरी के इरादे से घुसे थे, लेकिन घर के अंदर युवती को देख बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और नगदी समेत काफी जेवर लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने सर्राफा समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटे गए आभूषण और असलहा बरामद हुआ है. पुलिस कमिश्नर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने और बदमाशों को चकमा देने के लिए सोमेश की बेटी को सम्मानित करने की घोषणा की है.


बता दें, गौशाला रोड पर केदार विहार में रहने वाले फार्मा कर्मचारी सोमेश सेठ (Pharma employee Somesh Seth) की बेटी शिखा को असलहों के बल पर घर के अंदर बंधक बनाकर दो बदमाशों ने सोमवार देर शाम लूटपाट की थी. बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर में घुसे थे और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद कमरे में पढ़ रही शिखा को असलहे के बल पर बंधक बना लिया था. शिखा से चाभी लेकर अलमारी खोली और लाॅकर तोड़ कर तीन लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए थे. बदमाश बाइक से पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे. इस मामले में सोमेश के तहरीर देने पर टरकाने वाले चौकी प्रभारी आम्रपाली रमापति सिंह (Outpost in-charge Amrapali Ramapati Singh) और हेड कांस्टेबल प्रदीप निलंबित कर दिया गया था.

एसीपी आईपी सिंह (ACP IP Singh) के मुताबिक आरोपी लूट के जेवर फौरन ठिकाने लगाने के लिए खरीदार ढूंढ रहे थे. इनमें से एक बदमाश आकाश ने राजाजीपुरम निवासी सर्राफ व्योम रस्तोगी से संपर्क किया. उसने जेवर ले लिए और पेमेंट दो तीन दिन के बाद करने को कहा. पकड़े जाने पर पूछताछ में बदमाशों ने सर्राफ के बारे में बताया. इसके बाद सर्राफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी आईपी सिंह के अनुसार बदमाश शिखा से बार बार और जेवर मांग रहे थे. शिखा ने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों के हाथ लगे जेवरों को आर्टिफिशल बताकर उन्हें बचा लिया. शिखा की इस हिम्मत और सूझबूझ के लिए उसको सम्मानित किया जाएगा.

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि बदमाश हबीब और दिलशाद ने मकान में ताला बंद देखा तो वे लोग दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गए थे. कमरे में घुसे तो देखा घर में दवा कारोबारी की बेटी शिखा थी. बदमाशों ने उसको बंधक बना कर लूटपाट की. पड़ताल में सामने आया कि इन बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके गिरोह के सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं. सर्विलांस की मदद से सरोजनीनगर निवासी हबीब, ऋषभ, चौक निवासी दिलशाद, ठाकुरगंज निवासी गौरव मिश्र, तालकटोरा निवासी आकाश यादव, अमन यादव, इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.