ETV Bharat / state

सभी के लिए खुले ईदगाह के दरवाजे, पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर - लखनऊ खबर

कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर सरकार जोर दे रही है. इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर
पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:50 PM IST

लखनऊ : शहर की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक ऐशबाग स्थित लखनऊ ईदगाह अब वैक्सीनेशन सेंटर बन गई है. कोरोना काल में जब धार्मिक स्थलों में महज 5 लोग ही इबादत कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों के लिए धार्मिक स्थल बंद है, ऐसे वक्त में लोगों की हिफाजत के लिए ईदगाह के दरवाजे खोल दिए गए हैं. ईदगाह में सभी धर्मों के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. बुधवार से इसकी शुरुआत की गई. इस खास मौके पर कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी रौशन जैकब और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे.

पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर

पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर

राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज दी जा रही है. वहीं ऐशबाग ईदगाह शहर का पहला ऐसा धार्मिक स्थल है जो वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे समाज में एक बेहतर मैसेज जाएगा और लोग भी बिना झिझक आगे निकलकर वैक्सीन लगवाने यहां आएंगे.

रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगी वैक्सीन

ईदगाह में भी वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा और वैक्सीनेशन सेंटर चयन करने के दौरान ईदगाह लखनऊ सिलेक्ट करना होगा. जिसके बाद स्लॉट मिलने पर तय समय पर ईदगाह आकर वैक्सीन आसानी से लगवाई जा सकेगी. ईदगाह में एक दिन में सैकड़ों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीन लगवाने की सुविधा मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- मकान के मलबे में दबने से मां और 3 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

रजिस्ट्रेशन में मदद करने के लिए भी हेल्प डेस्क

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि ईदगाह में अलग से एक हेल्प डेस्क भी लगाई गई है, जिससे लोगों का रजिस्ट्रेशन यहां कराया जा सके. जिन लोगों को रजिस्टर कराने में दुश्वारियां आ रही हैं उनकी परेशानियों को भी दूर किया जा सके. ईदगाह में 18 से 44 उम्र और 45 वर्ष से ऊपर तक के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध है.

लखनऊ : शहर की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक ऐशबाग स्थित लखनऊ ईदगाह अब वैक्सीनेशन सेंटर बन गई है. कोरोना काल में जब धार्मिक स्थलों में महज 5 लोग ही इबादत कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों के लिए धार्मिक स्थल बंद है, ऐसे वक्त में लोगों की हिफाजत के लिए ईदगाह के दरवाजे खोल दिए गए हैं. ईदगाह में सभी धर्मों के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. बुधवार से इसकी शुरुआत की गई. इस खास मौके पर कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी रौशन जैकब और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे.

पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर

पहला धार्मिक स्थल बना वैक्सीनेशन सेंटर

राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज दी जा रही है. वहीं ऐशबाग ईदगाह शहर का पहला ऐसा धार्मिक स्थल है जो वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. ईदगाह के इमाम और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे समाज में एक बेहतर मैसेज जाएगा और लोग भी बिना झिझक आगे निकलकर वैक्सीन लगवाने यहां आएंगे.

रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगी वैक्सीन

ईदगाह में भी वैक्सीन लगवाने के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा और वैक्सीनेशन सेंटर चयन करने के दौरान ईदगाह लखनऊ सिलेक्ट करना होगा. जिसके बाद स्लॉट मिलने पर तय समय पर ईदगाह आकर वैक्सीन आसानी से लगवाई जा सकेगी. ईदगाह में एक दिन में सैकड़ों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीन लगवाने की सुविधा मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- मकान के मलबे में दबने से मां और 3 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

रजिस्ट्रेशन में मदद करने के लिए भी हेल्प डेस्क

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि ईदगाह में अलग से एक हेल्प डेस्क भी लगाई गई है, जिससे लोगों का रजिस्ट्रेशन यहां कराया जा सके. जिन लोगों को रजिस्टर कराने में दुश्वारियां आ रही हैं उनकी परेशानियों को भी दूर किया जा सके. ईदगाह में 18 से 44 उम्र और 45 वर्ष से ऊपर तक के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.