लखनऊ: रविवार रात ईद का चांद देखा गया, जिसके बाद अब देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लखनऊ की शिया और सुन्नी दोनों मरकजी चांद कमेटियों ने चांद देखे जाने का ऐलान किया. शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने लॉकडाउन में अपने घर से चांद को देखे जाने की तस्दीक की तो वहीं सुन्नी मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह से चांद का दीदार किया.
इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि हर व्यक्ति अपने ईद के बजट का 50 फीसदी गरीबों को दान करें और ईद की नमाज में कोरोना से देश को मुक्ति मिले, इसकी दुआ करें. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में तीन या चार लोग रहते हैं, वही केवल मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. कोई भी बाहर से व्यक्ति नमाज पढ़ने मस्जिदों में नहीं जाएगा.
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जो सोशल गाइड लाइन लोगों के लिए जारी की गई है, उसका लोग पालन करें. ईद में किसी के भी घर न जाएं और न ही किसी को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दें. उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग के जरिए ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दें और फोन पर या वीडियो कॉल पर एक दूसरे को ईद मुबारक कहें.