लखनऊ: इस्लामिक महीना रबी उल अव्वल के चांद की तस्दीक का एलान हो गया है, जिसके मुताबिक 9 नवंबर को देश भर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी यानी मुसलमानों के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया जायगा. इसका एलान मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार को किया.
रबी-उल-अव्वल के चांद की तस्दीक का एलान
मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इस्लामिक महीने रबी-उल-अव्वल के चांद की तस्दीक का एलान किया. उन्होंने बताया कि 12 रबी-उल-अव्वल यानी अंग्रेजी की 9 नवंबर को मिलाद-उल-नबी का पर्व मनाया जाएगा. वहीं इस दिन देश भर की तरह लखनऊ में बाराफात का जुलूस निकाला जाएगा.
रबी-उल-अव्वल के मौके पर अदब की सरजमी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) का जश्न देखने को मिलता है. इस दौरान जुलूस भी निकाले जाते हैं, जिसमें बड़ी तादात में लोग शिरकत करते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन चाक-चौबंद प्रबंध करता है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार ने दिया दीये जलाने का आदेश, मौलाना ने जताया ऐतराज