लखनऊः 20 अगस्त को होने वाली ईद-ए-गदीर की तैयारी जोरों पर है. त्योहार को लेकर इमामबाड़ा और धार्मिक स्थलों पर महफिलों की तैयारियां की जा रही है, वहीं इस खास मौके पर शहर की 110 मस्जिदों में ईद-ए-ग़दीर की नमाज़ अदा की जाएगी.
इसे भी पढ़े- लखनऊ: डीजीपी के बयान पर बोले शिया धर्मगुरु, कानून सबके लिए समान होना चाहिए
ईद- ए- ग़दीर त्योहार की तैयारी-
- अगस्त में शिया समुदाय ईद ए ग़दीर का त्योहार बड़ी खुशी और अक़ीदतों के साथ मनाएगा,
- शहर के इमामबाड़े, रोज़े, कर्बला और धार्मिक स्थलों को बेहतरीन रोशनी से सजाया गया है.
- इस खास मौके पर शहर की 110 मस्जिदों पर ईद- ए- ग़दीर की नमाज़ अदा की जाएगी.
शिया समुदाय की परंपरा के मुताबिक यह दिन इस्लाम के लिए बड़ा अहम दिन है. इस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपने जीवन के आखिरी हज की वापसी कर शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. जिसकी याद में शिया समुदाय बड़े पैमाने पर ईद -ए -ग़दीर का जश्न मनाता है.
-मौलाना यासूब अब्बास, शिया धर्मगुरु