ETV Bharat / state

यूपी में अब अंडा सप्लाई करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा, जानिए वजह - अंडा सप्लाई पर नियम

उत्तर प्रदेश पुलिस अब अंडा सप्लाई करने वालों करने वालों पर नजर रखेगी. दरअसल पंजाब, हरियाणा समेत कई प्रदेशों से गर्मी में अंडा लाए जाने से उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है. नियम के मुताबिक 150 किलोमीटर की दूरी से अधिक से अंडे लाने के लिए रेफ्रीजरेटर की व्यवस्था करनी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 4:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिना रेफ्रीजरेटर के उच्च तापमान अन्य प्रदेशों से लाए जाने वाले अंडों की खेप की जांच करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व कमिश्नर को आमजन तक गुणवत्ता युक्त अंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही गई है.

दरअसल, शासन ने दो माह पहले निर्देश जारी किए थे कि 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी से अंडा लाने पर गाड़ी में रेफिरजेटर लगा होना जरूरी होगा. जिन गाड़ियों में ऐसी व्यवस्था नहीं होगी. उन्हें बॉर्डर पर ही पुलिस द्वारा रोक लिया जाएगा. इसी क्रम में यूपी के आईजी कानून व्यवस्था द्वारा जारी आदेश में जनस्वास्थ्य व कुक्कुट विकास सुनिश्चित करवाने का जिक्र है. पुलिस अधिकारियों को जनस्वास्थ्य व कुक्कुट विकास के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. बहरहाल इस आदेश पर आईजी कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.



कुक्कुट विकास समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा समेत कई प्रदेशों से गर्मी के मौसम में अंडा लाए जाने से उसकी गुणवत्ता खत्म हो जाती है. ऐसे में पशुपालन विभाग ने बीते 23 फरवरी को एक शासनादेश जारी किया था. जिसके मुताबिक 150 किलोमीटर की दूरी से अधिक जिन भी इलाकों से अंडों की खेप गाड़ियों से आती है, उनमें रेफ्रीजरेटर लगा होना जरूरी होगा. मौजूदा समय 40 डिग्री से अधिक का तापमान है. ऐसे में बाहर से आने वाला अंडा वैसे भी गाड़ी में ही खराब हो जाता है और जब वो यहां स्टोर होगा तो उसकी गुणवत्ता खराब हो जाएगी. अंडे को अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान चाहिए होता है. इसीलिए रेफ्रीजरेटर युक्त वाहन का होना जरूरी किया गया है. शासन ने रेफ्रीजरेटर की व्यवस्था करने के लिए दो माह का समय दिया गया था जो 15 अप्रैल को खत्म हो चुका है. ऐसे में पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि अंडे लाने व ले जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग बॉर्डर पर की जाएगी. जिन वाहनों में रेफ्रीजरेटर नहीं लगा होगा उन्हें वहीं रोक कर एफएसडीए के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : कुछ वार्डों में भाजपा, सपा और कांग्रेस को नहीं ढूंढे मिल रहे नए चेहरे!, पुरानों पर ही दांव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिना रेफ्रीजरेटर के उच्च तापमान अन्य प्रदेशों से लाए जाने वाले अंडों की खेप की जांच करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों, आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व कमिश्नर को आमजन तक गुणवत्ता युक्त अंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही गई है.

दरअसल, शासन ने दो माह पहले निर्देश जारी किए थे कि 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी से अंडा लाने पर गाड़ी में रेफिरजेटर लगा होना जरूरी होगा. जिन गाड़ियों में ऐसी व्यवस्था नहीं होगी. उन्हें बॉर्डर पर ही पुलिस द्वारा रोक लिया जाएगा. इसी क्रम में यूपी के आईजी कानून व्यवस्था द्वारा जारी आदेश में जनस्वास्थ्य व कुक्कुट विकास सुनिश्चित करवाने का जिक्र है. पुलिस अधिकारियों को जनस्वास्थ्य व कुक्कुट विकास के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. बहरहाल इस आदेश पर आईजी कानून व्यवस्था संजीव गुप्ता ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.



कुक्कुट विकास समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा समेत कई प्रदेशों से गर्मी के मौसम में अंडा लाए जाने से उसकी गुणवत्ता खत्म हो जाती है. ऐसे में पशुपालन विभाग ने बीते 23 फरवरी को एक शासनादेश जारी किया था. जिसके मुताबिक 150 किलोमीटर की दूरी से अधिक जिन भी इलाकों से अंडों की खेप गाड़ियों से आती है, उनमें रेफ्रीजरेटर लगा होना जरूरी होगा. मौजूदा समय 40 डिग्री से अधिक का तापमान है. ऐसे में बाहर से आने वाला अंडा वैसे भी गाड़ी में ही खराब हो जाता है और जब वो यहां स्टोर होगा तो उसकी गुणवत्ता खराब हो जाएगी. अंडे को अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान चाहिए होता है. इसीलिए रेफ्रीजरेटर युक्त वाहन का होना जरूरी किया गया है. शासन ने रेफ्रीजरेटर की व्यवस्था करने के लिए दो माह का समय दिया गया था जो 15 अप्रैल को खत्म हो चुका है. ऐसे में पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि अंडे लाने व ले जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग बॉर्डर पर की जाएगी. जिन वाहनों में रेफ्रीजरेटर नहीं लगा होगा उन्हें वहीं रोक कर एफएसडीए के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : कुछ वार्डों में भाजपा, सपा और कांग्रेस को नहीं ढूंढे मिल रहे नए चेहरे!, पुरानों पर ही दांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.