ETV Bharat / state

जानिए, लॉकडाउन के समय क्या है एलपीजी गैस सिलेंडर के हाल - उज्जवला योजना

देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. जरूरी सेवाओं की आपूर्ति पहले की तरह निर्बाध जारी रहेगी. वहीं ईटीवी भारत ने इस दौरान गैस एजेसियों के कर्मचारियों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर खास बातचीत की. देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

lucknow lockdown news
लखनऊ में एलपीजी गैस सिलेंडर की वितरण प्रणाली पर लॉकडाउन का प्रभाव.
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:42 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सभी तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन जरूरी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी है. ईटीवी भारत ने इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर के हालातों का जायजा लिया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट...


प्रदेश में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 570 पहुंच गया है. आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लॉकडॉउन के दौरान सभी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने एलपीजी सिलेंडर की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण इलाकों का दौरा करने पर पता चला कि इस समय गैस की डिमांड पर असर पड़ा है.

'गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ी'
लखनऊ के ग्रामीण इलाके चिनहट में एएनएस गैस एजेंसी से बात की तो वहां के कर्मचारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग घर में बैठे हैं, जिससे गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इस समय एजेंसी का पूरा स्टॉफ काम कर रहा है. वहीं सुरक्षा के सभी उपाय भी किये जा रहे हैं.

'ज्यादा हो रही बुकिंग'
अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आम दिनों में जहां 1 दिन में 300 से 350 गैस बुकिंग होती थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह बढ़कर 400 से 450 हो गई है. लोगों में डर है कि यह लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसलिए बुकिंग पर असर पड़ा है.

उन्होंने बताया कि उनके यहां उज्ज्वला योजना के करीब 2800 कनेक्शन है. सभी कनेक्शन धारकों को सुविधा दी जा रही है. उनकी मांग भी पूरी की जा रही है. बात अगर सब्सिडी की करें तो उन्होंने कहा 5 अप्रैल को सभी के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर हो चुकी है. किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है.

लखनऊ: लॉकडाउन में मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे डॉक्टर

लाभार्थियों से जानी सच्चाई
वहीं जब ईटीवी भारत ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बात की तो एक लाभार्थी कपूरचंद का कहना था कि उनके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आ गया है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. उज्ज्वला योजना की दूसरी लाभार्थी ललिता से जब हमने पूछा कि लॉकडाउन के समय गैस की क्या समस्या आ रही है तो उसने कहा गैस में कोई समस्या नहीं है. बुक कराने पर सिलेंडर आ भी गया है. इसके साथ-साथ उनके खाते में सब्सिडी का पैसा भी आ गया है.

जानिए, आम दिनों और लॉकडाउन के समय क्या है ट्रैफिक का स्तर

लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. यह सुविधा अप्रैल, मई और जून 3 महीने तक मिलेगी. प्रदेश में उज्ज्वला योजना के एक करोड़ 29 लाख 63 हजार 10 उपभोक्ता हैं. प्रदेश की योगी सरकार यह दावा कर रही है कि करीब 97% लोगों के खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंचा दिया गया है.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सभी तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन जरूरी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी है. ईटीवी भारत ने इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर के हालातों का जायजा लिया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट...


प्रदेश में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 570 पहुंच गया है. आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लॉकडॉउन के दौरान सभी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने एलपीजी सिलेंडर की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण इलाकों का दौरा करने पर पता चला कि इस समय गैस की डिमांड पर असर पड़ा है.

'गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ी'
लखनऊ के ग्रामीण इलाके चिनहट में एएनएस गैस एजेंसी से बात की तो वहां के कर्मचारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग घर में बैठे हैं, जिससे गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इस समय एजेंसी का पूरा स्टॉफ काम कर रहा है. वहीं सुरक्षा के सभी उपाय भी किये जा रहे हैं.

'ज्यादा हो रही बुकिंग'
अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आम दिनों में जहां 1 दिन में 300 से 350 गैस बुकिंग होती थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह बढ़कर 400 से 450 हो गई है. लोगों में डर है कि यह लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसलिए बुकिंग पर असर पड़ा है.

उन्होंने बताया कि उनके यहां उज्ज्वला योजना के करीब 2800 कनेक्शन है. सभी कनेक्शन धारकों को सुविधा दी जा रही है. उनकी मांग भी पूरी की जा रही है. बात अगर सब्सिडी की करें तो उन्होंने कहा 5 अप्रैल को सभी के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर हो चुकी है. किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है.

लखनऊ: लॉकडाउन में मरीजों की सेवा में जी जान से जुटे डॉक्टर

लाभार्थियों से जानी सच्चाई
वहीं जब ईटीवी भारत ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बात की तो एक लाभार्थी कपूरचंद का कहना था कि उनके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आ गया है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. उज्ज्वला योजना की दूसरी लाभार्थी ललिता से जब हमने पूछा कि लॉकडाउन के समय गैस की क्या समस्या आ रही है तो उसने कहा गैस में कोई समस्या नहीं है. बुक कराने पर सिलेंडर आ भी गया है. इसके साथ-साथ उनके खाते में सब्सिडी का पैसा भी आ गया है.

जानिए, आम दिनों और लॉकडाउन के समय क्या है ट्रैफिक का स्तर

लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. यह सुविधा अप्रैल, मई और जून 3 महीने तक मिलेगी. प्रदेश में उज्ज्वला योजना के एक करोड़ 29 लाख 63 हजार 10 उपभोक्ता हैं. प्रदेश की योगी सरकार यह दावा कर रही है कि करीब 97% लोगों के खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंचा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.