लखनऊ : मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में स्थित उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) के बेटे के नाम की जमीन पर बृहस्पतिवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए जमीन जब्त की. जमीन की कीमत तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है. क्षेत्रीय लेखपाल अंतरिक्ष पाण्डेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर के बाद पहुंची ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई मे गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के नाम छह बीघा जमीन को जब्त कर उस पर ईडी का बोर्ड लगा दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गायत्री प्रजापति ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए अपने बेटे के नाम पर इंद्रजीत खेड़ा गांव में 10 बीघा जमीन ली थी. उस जमीन पर गायत्री प्लाटिंग का काम करवा रहे थे, लेकिन जब ईडी को शक हुआ तो तुरंत इंद्रजीत खेड़ा गांव में एक टीम भेज कर जांच शुरू की और उनकी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. अब उस जमीन को सिर्फ कब्जे में नहीं लिया गया है, बल्कि ईडी ने बकायदा वहां पर एक बोर्ड भी लगा दिया है. उस बोर्ड में लिखा हुआ है कि धन संशोधन अधिनियम 2002 (PMLA) की धारा 8 (4) के अंतर्गत यह जमीन प्रवर्तन निदेशालय के कब्जे में है. अगर कोई भी इस जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ईडी ने पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति की कंपनी के नाम दर्ज गाटा संख्या 264, 273, 276, 277, 279, 280 (2049 वर्गमीटर) जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस गाटा संख्या में विमल पैलेस सिनेमा घर व बाउंड्रीवॉल भी शामिल है. यह भूखंड लाइफ केयर मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड गंगा बिहार कॉलोनी दिल्ली के नाम दर्ज है. गुरुवार को भी टीम पहुंची और लगभग 3 करोड़ की जमीन को कब्जे में लिया 7 बीघे जमीन इंद्रजीत खेड़ा में थी
यह भी पढ़ें : लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लगी, एक जिंदा जला और दूसरा झुलसा