लखनऊ : अक्सर विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान के जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर हुई कार्यवाही के बाद अब आजम खान पर ईडी का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. ईडी ने जौहर ट्रस्ट के खातों और फंड का ब्यौरा मांगा है. फिलहाल आजम खान महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में है.
आजम खान पर ईडी का शिकंजा -
- सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान के जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर कार्यवाही चल रही है.
- अब आजम खान ईडी के भी निशाने पर आ गए हैं.
- आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को विदेशों से मिले चंदे पर ED की नजर है.
- ईडी ने जौहर ट्रस्ट के खातों और फंड का ब्यौरा मांगा है.
- जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (फेमा) के तहत केस दर्ज हो सकता है.
- फिलहाल आजम खान महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में है.