लखनऊः बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित एक न्यूज़ चैनल के दफ्तर पर छापेमारी की. न्यूज चैनल दफ्तर के साथ-साथ चैनल के मालिक के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची. दफ्तर और आवास पर ईडी की अलग-अलग टीमों ने काफी देर तक पूछताछ की. साथ ही कई दस्तावेज जब्त किए हैं. संजय भाटी स्कैम का मास्टर माइंड बताया जा रहा है, जिस पर राजधानी के अलीगंज और कैंट थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं. साथ ही यह नोएडा से बसपा प्रभारी भी रहा है.
- नोएडा के बाइक बोट घोटाले में ईडी की छापेमारी.
- लखनऊ में boat scam से जुड़े ठिकानों पर भी हुई है छापेमारी.
- Bike boat के गोमतीनगर और पारा के ठिकानों शामिल हैं.
- छापेमारी में न्यूज चैनल संचालक के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.
- नोएडा से लेकर लखनऊ तक boat scam में FIR दर्ज है.
बताया जाता है कि लखनऊ के अलीगंज और कैंट थाने में घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नोएडा से बसपा प्रभारी संजय भाटी बोट स्कैम के मास्टरमाइंड बताए जा रहा है. गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स के नाम से NCR और यूपी, हरियाणा में घोटाला किया गया था. वहीं लखनऊ में एक निजी चैनल संचालक की लग्जरी गाड़ियां गर्वित ऑटोमोटिव के नाम पर थी. गोमतीनगर स्थित दफ्तर से लेकर घर और ऑटो एजेंसी तक ईडी ने की छापेमारी की कार्रवाई की है.