लखनऊ: खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ जांच में ईडी को पुख्ता सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि, ईडी को जो सबूत मिले हैं उनके आधार पर दावा किया जा रहा है कि, पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपने रिश्तेदारों के नाम से संपत्तियां खरीदी थीं.
गायत्री के गोलमाल का खुलासा
बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए तीन दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहने के बाद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को वापस जेल भेज दिया गया. हाईकोर्ट के आदेश पर गायत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सुपुर्द किया गया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कई अहम खुलासे किए हैं.
जल्द अटैच होंगी संपत्तियां
रिमांड पर पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को इस बात के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने दूसरों के नाम से संपत्तियां अर्जित की थीं. ईडी जल्द ही इन संपत्तियों को अटैच भी कर सकती है.
बेटे के करीबियों से भी होगी पूछताछ
इसके साथ ही ईडी पूर्व मंत्री व उनके बेटे अनुराग की कंपनी के खातों में आए पैसों की भी जांच कर रही है. ये पैसे जिन लोगों के खातों से आए थे, उन लोगों को भी पूछताछ के लिए ईडी नोटिस भेज सकती है.