लखनऊ: एलडीए की विभिन्न योजनाओं में खाली दुकानों, स्टोर और हाॅल का ई-नीलामी (E-auction of vacant shops and halls of Lucknow Development Authority) अब 26 अक्टूबर को होगी. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में स्थित लगभग 600 दुकानों, स्टोर एवं हाॅल को इस नीलामी में बेचा जाएगा.
एलडीए की योजनाओं में रिक्त दुकानों एवं हाॅल की ई-नीलामी अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि ई-नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोग 20 अक्टूबर तक प्राधिकरण के ई नीलामी पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. इसके लिए आवेदक को आरक्षित दर से सम्पत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि (ई.एम.डी) आनलाइन जमा करनी होगी. पंजीकरण कराने के बाद ही आवेदक सम्पत्तियों के ई नीलामी में भाग ले सकेंगे.
एलडीए की योजनाओं में रिक्त दुकानों एवं हाॅल की ई-नीलामी लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे विस्तार स्थित जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में निर्मित दुकानों को ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा. कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम योजना एवं अलीगंज योजना में स्थित दुकानों को फ्रीज की गयी पुरानी दरों पर ही ई-नीलामी में लगाया गया है.
25 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर कब्जा प्राप्त कर सकेंगे आवंटी: पंजीकरण धनराशि को मिलाकर कुल 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने पर हायर परचेज रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर दुकान का कब्जा दे दिया जाएगा, जबकि शेष धनराशि आसान किस्तों में देने की सहूलियत प्रदान की जाएगी. गोमती नगर योजना, टिकैतराय योजना, बालागंज कामर्शियल काॅम्पलेक्स, कानपुर रोड योजना, प्रियदर्शिनी योजना, अलीगंज योजना, विकासदीप काॅम्पलेक्स, बसंतकुंज योजना, जानकीपुरम विस्तार योजना, सी0जी0 सिटी योजना, शारदा नगर योजना व नक्खास मार्केट में स्थित दुकानों को ई नीलामी में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र से बदलाव, हर सेमेस्टर में एक थ्योरी और एक प्रैक्टिकल का नियम