लखनऊ: नवाबों के शहर में 1839 में बना हुसैनाबाद ट्रस्ट पिछले 180 सालों से मोहर्रम में नवाबों के वंशजों को शाही तबर्रुक रिवायत के मुताबिक बांट रहा है. वहीं दिन-ब-दिन मोहर्रम के तबर्रुक की खराब क्वालिटी को लेकर नवाबों के वारिसों में नाराजगी है.
ट्रस्ट से भेजे जा रहे तबर्रुक से नवाबीन-ए-अवध नाराज-
हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से मोहर्रम में दिए जाने वाले तबर्रुक से इस बार नवाबीन-ए-अवध काफी नाराज दिख रहे हैं. अवध के तीसरे बादशाह मोहम्मद अली शाह की वारिस प्रिन्सेस फरहाना मलिकी और नवाबीन-ए-अवध निगहत काजिम का कहना है कि 1839 में हुसैनाबाद ट्रस्ट इसलिए कायम किया गया था कि नवाबों के वारिसों को कोई परेशानी न हो. ट्रस्ट की ओर से शाही तबर्रुक की जो रिवायत चली आ रही है उसमें भी ट्रस्ट बड़ी लापरवाही कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान मिलने वाले शाही तबर्रुक खाने लायक नहीं होता है.
अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की गई शिकायत-
इसकी शिकायत उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद गैयरुल हसन रिजवी से की है. उनका कहना है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इस मामले की शिकायत प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से भी की जाएगी.
वहीं शिया समुदाय से आने वाली समाजसेवी फरजाना आब्दी का कहना है कि लखनऊ के नवाबों की शान शौकत पूरी दुनिया में मशहूर है. मोहर्रम के तबर्रुक को लेकर हुसैनाबाद ट्रस्ट लापरवाही बरत रहा है. इस पर जिला प्रशासन को संजीदा होने की जरूरत है.