लखनऊ: पिछले साल की तुलना में इस साल धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजार गुलजार नजर आया. राजधानी लखनऊ के लोगों ने त्योहार के मौके पर जमकर खरीदारी की, और उत्साह के साथ त्योहार भी मनाया. वाहनों पर बाजार का ये असर रहा कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक शहर में सैकड़ों लोगों ने चार-पहिया वाहनों की खरीदारी की, तो वहीं हजारों लोगों ने दो-पहिया वाहन खरीदकर घाटे से गुजर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर को रफ्तार दी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी ने बाजार में जबरदस्त मंदी ला दी थी. शायद ही कोई ऐसा सेक्टर बचा हो जहां पर मंदी का असर न दिखा हो. खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर इसका भारी असर पड़ा था. धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है. धनतेरस पर अक्सर लोग वाहनों की खरीदारी करते हैं और दीपावली तक यह सिलसिला जारी रहता है.
पिछले साल वाहनों की बिक्री पर कोरोना का असर था, लेकिन इस बार शहर वासियों ने त्योहारों पर वाहन खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई है. फिर चाहे खरीदारी दोपहिया वाहनों की हो या फिर चार पहिया वाहनों की. जानकारी के मुताबिक धनतेरस से लेकर दीपावली तक 600 चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में हुआ है, तो वहीं 1500 दोपहिया वाहन भी रजिस्टर्ड किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- एसपी के जिला प्रवक्ता ने योगी सरकार के मंत्री पर दिया विवादित बयान, भड़की बीजेपी
वहीं आरटीओ कार्यालय के रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिकारी बताते हैं कि वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा छोटी दीपावली तक का है. अभी दीपावली के दिन के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा आना बाकी है, जिसे सोमवार तक आरटीओ की तरफ से जारी किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप