लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में बुधवार सुबह दुर्गेश यादव नामक व्यक्ति को मनीष यादव और उसके कुछ साथियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद दुर्गेश यादव को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गोली मारने से पहले दुर्गेश यादव को आरोपियों ने 45 मिनट तक जमकर पीटा था. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वारदात की खास बातें-
- बुधवार सुबह दुर्गेश यादव को पैसे के लेन-देन को लेकर गोली मारी गई थी.
- गोली मारने से पहले हुई मार-पीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
- पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा था.
राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत आने वाले बरौली के सेक्टर 14 में हुई इस वारदात की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में घर से कुछ दस्तावेज मिले थे, जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि नौकरी दिलाने के नाम पर घर में फर्जीवाड़ा चल रहा था.
जानकारी के अनुसार दुर्गेश यादव गोरखपुर का रहने वाला था जो कि एक हिस्ट्रीशीटर था. बुधवार को मनीष यादव और उसके साथियों के साथ पैसे के लेनदेन में दुर्गेश यादव की झड़प हो गई थी, जिसके बाद दुर्गेश यादव को मनीष यादव और उसके साथियों ने जमकर पीटा. इस पूरे वीडियो में एक महिला को भी देखा जा सकता है, जिसका नाम पलक ठाकुर है. दुर्गेश यादव की हत्या से पहले की गई पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पलक ठाकुर, मनीष यादव और उसके साथी मिलकर दुर्गेश यादव को पीट रहे हैं. वहीं पलक ठाकुर पैसे के लेनदेन की बात भी कर रही है.