ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बेहाल हुए किसान - etah news in hindi

उत्तर प्रदेश के प्रदेश के कई जनपदों में 2 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के चलते शहरोंं और गावों में जलभराव हो गया है. तेज हवा के साथ ओले भी गिर रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों के हो रही है. बारीश की वजह से खेतों में खड़ी फसल का नुकसान हुआ है. वहीं मथुरा जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत भी हो गई है.

etv bharat
बेमौसम बारिश से किसानों को हुआ भारी नुकसान.
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:04 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में दो दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते किसानों की कई बीघा फसलों को नुकसान हुआ है. गेहूं, सरसों, आलू की फसलों में पानी भर चुका है. वहीं बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या हो गई है. आम आदमी को बारिश के गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है. वहीं आकासीय बिजली गिरने से जान भी जा रही है.

मथुरा में बेमौसम बारिश से शहर में हुआ जलभराव
जनपद में बेमौसम की बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. जनपद में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी. शहर के भूतेश्वर चौराहा पर चारों तरफ पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा.

बेमौसम बारिश से शहर में हुआ जलभराव.
स्थानीय निवासी ने बताया की शहर के भूतेश्वर पुल के नीचे दो फीट तक का गंदा पानी भर चुका है. लेकिन नगर निगम द्वारा बारिश के पानी को निकलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की है.

मथुरा में बिजली गिरने से महिला की मौत
जनपद के यमुनापार थाना क्षेत्र ईसापुर गांव में शुक्रवार देर शाम को बिजली गिरने से 25 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से झुसल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायल पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई.

शाम को मवेशियों के लिए हरा चारा लेने खेत पर पूनम जा रही थी. तभी आकाशी बिजली गिरी और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई. पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- नरेंद्र, मृतक महिला के परिजन

इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारीश की चेतावनी दी


शाहजहांपुर में मौसम के करवट लेने से किसान हुए बेहाल
शाहजहांपुर में आसमान से बरसी आफत की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ. यहां तेज हवाओं के साथ हुई बारीश और ओलावृष्टी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लेट गई है और किसानों को भारी नुकसान हुआ. अगले 24 घंटे तक मौसम में यह बदलाव लगातार जारी रहेगा. हालांकि दो दिन पहले तापमान बढ़ा था. लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते एक बार फिर से लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए है. वहीं फसलों के खराब होने से किसान बेहद परेशान है.

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले

एटा में रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसलें हुई खराब
जिले में बीते दो दिनों तक रुक-रुक हुई बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर दिया है. सरसों, आलू और गेहूं की फसलें खराब हुई है. खेतों में खड़ी फसलें लगभग तैयार हो चुकी थी. बस उन्हें खेतों से उठाना भर था, लेकिन अचानक ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खड़ी फसलें खेतों में बिछ गई हैं. रही सही कसर खेतों में जलभराव होने से पूरी हो गई है.

बेमौसम बारिश से फसलें हुई खराब.


इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचाव: रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनकर सफर कर रहे यात्री

सीतापुर में किसानों की फसलों का हुआ भारी नुकसान

किसानों को फसलों का भारी नुकसान हुआ.
जनपद के किसान जहां अपनी फसलों के पकने का इंतजार कर रहे थे. वहीं सरसों की पकी फसल की कटाई की तैयारी कर रहे थे. लेकिन मौसम की इस दोहरी मार से किसानों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन द्वारा प्रकृति की मार के आंकड़े इकट्ठे करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जनपद की तहसील महमूदाबाद, तहसील विसवां, तहसील मिश्रिख और तहसील सिधौली क्षेत्र में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार को जिले में हुई बेमौसम बारिश के साथ हुए ओलावृष्टि से सार्वधिक प्रभावित सिधौली तहसील क्षेत्र रहा. इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस: कर्मचारियों के हंगामे के बाद OPPO कंपनी ने वापस लिया आदेश

लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में दो दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते किसानों की कई बीघा फसलों को नुकसान हुआ है. गेहूं, सरसों, आलू की फसलों में पानी भर चुका है. वहीं बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या हो गई है. आम आदमी को बारिश के गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है. वहीं आकासीय बिजली गिरने से जान भी जा रही है.

मथुरा में बेमौसम बारिश से शहर में हुआ जलभराव
जनपद में बेमौसम की बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. जनपद में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी. शहर के भूतेश्वर चौराहा पर चारों तरफ पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा.

बेमौसम बारिश से शहर में हुआ जलभराव.
स्थानीय निवासी ने बताया की शहर के भूतेश्वर पुल के नीचे दो फीट तक का गंदा पानी भर चुका है. लेकिन नगर निगम द्वारा बारिश के पानी को निकलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की है.

मथुरा में बिजली गिरने से महिला की मौत
जनपद के यमुनापार थाना क्षेत्र ईसापुर गांव में शुक्रवार देर शाम को बिजली गिरने से 25 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से झुसल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायल पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई.

शाम को मवेशियों के लिए हरा चारा लेने खेत पर पूनम जा रही थी. तभी आकाशी बिजली गिरी और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई. पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- नरेंद्र, मृतक महिला के परिजन

इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारीश की चेतावनी दी


शाहजहांपुर में मौसम के करवट लेने से किसान हुए बेहाल
शाहजहांपुर में आसमान से बरसी आफत की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ. यहां तेज हवाओं के साथ हुई बारीश और ओलावृष्टी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लेट गई है और किसानों को भारी नुकसान हुआ. अगले 24 घंटे तक मौसम में यह बदलाव लगातार जारी रहेगा. हालांकि दो दिन पहले तापमान बढ़ा था. लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते एक बार फिर से लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए है. वहीं फसलों के खराब होने से किसान बेहद परेशान है.

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले

एटा में रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसलें हुई खराब
जिले में बीते दो दिनों तक रुक-रुक हुई बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर दिया है. सरसों, आलू और गेहूं की फसलें खराब हुई है. खेतों में खड़ी फसलें लगभग तैयार हो चुकी थी. बस उन्हें खेतों से उठाना भर था, लेकिन अचानक ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खड़ी फसलें खेतों में बिछ गई हैं. रही सही कसर खेतों में जलभराव होने से पूरी हो गई है.

बेमौसम बारिश से फसलें हुई खराब.


इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचाव: रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनकर सफर कर रहे यात्री

सीतापुर में किसानों की फसलों का हुआ भारी नुकसान

किसानों को फसलों का भारी नुकसान हुआ.
जनपद के किसान जहां अपनी फसलों के पकने का इंतजार कर रहे थे. वहीं सरसों की पकी फसल की कटाई की तैयारी कर रहे थे. लेकिन मौसम की इस दोहरी मार से किसानों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन द्वारा प्रकृति की मार के आंकड़े इकट्ठे करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जनपद की तहसील महमूदाबाद, तहसील विसवां, तहसील मिश्रिख और तहसील सिधौली क्षेत्र में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार को जिले में हुई बेमौसम बारिश के साथ हुए ओलावृष्टि से सार्वधिक प्रभावित सिधौली तहसील क्षेत्र रहा. इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस: कर्मचारियों के हंगामे के बाद OPPO कंपनी ने वापस लिया आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.