लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में दो दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते किसानों की कई बीघा फसलों को नुकसान हुआ है. गेहूं, सरसों, आलू की फसलों में पानी भर चुका है. वहीं बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या हो गई है. आम आदमी को बारिश के गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है. वहीं आकासीय बिजली गिरने से जान भी जा रही है.
मथुरा में बेमौसम बारिश से शहर में हुआ जलभराव
जनपद में बेमौसम की बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. जनपद में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी. शहर के भूतेश्वर चौराहा पर चारों तरफ पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
मथुरा में बिजली गिरने से महिला की मौत
जनपद के यमुनापार थाना क्षेत्र ईसापुर गांव में शुक्रवार देर शाम को बिजली गिरने से 25 वर्षीय पूनम गंभीर रूप से झुसल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायल पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
शाम को मवेशियों के लिए हरा चारा लेने खेत पर पूनम जा रही थी. तभी आकाशी बिजली गिरी और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गई. पूनम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- नरेंद्र, मृतक महिला के परिजन
इसे भी पढ़ें-मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारीश की चेतावनी दी
शाहजहांपुर में मौसम के करवट लेने से किसान हुए बेहाल
शाहजहांपुर में आसमान से बरसी आफत की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ. यहां तेज हवाओं के साथ हुई बारीश और ओलावृष्टी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लेट गई है और किसानों को भारी नुकसान हुआ. अगले 24 घंटे तक मौसम में यह बदलाव लगातार जारी रहेगा. हालांकि दो दिन पहले तापमान बढ़ा था. लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते एक बार फिर से लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए है. वहीं फसलों के खराब होने से किसान बेहद परेशान है.
एटा में रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसलें हुई खराब
जिले में बीते दो दिनों तक रुक-रुक हुई बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर दिया है. सरसों, आलू और गेहूं की फसलें खराब हुई है. खेतों में खड़ी फसलें लगभग तैयार हो चुकी थी. बस उन्हें खेतों से उठाना भर था, लेकिन अचानक ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खड़ी फसलें खेतों में बिछ गई हैं. रही सही कसर खेतों में जलभराव होने से पूरी हो गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचाव: रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहनकर सफर कर रहे यात्री
सीतापुर में किसानों की फसलों का हुआ भारी नुकसान