ETV Bharat / state

कोरोना के चलते सादे तरीके से होगी डीजीपी की विदाई, 29 जून को तय होगा अगला अधिकारी - लखनऊ

उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब तक जितने भी पुलिस महानिदेशक रिटायर हुए, उनकी विदाई के समय रैतिक परेड का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इस परेड का आयोजन नहीं होगा.

कोरोना के चलते सादे तरीके से होगी डीजीपी की विदाई, 29 जून को तय होगा अगला अधिकारी
कोरोना के चलते सादे तरीके से होगी डीजीपी की विदाई, 29 जून को तय होगा अगला अधिकारी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 1:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ने इस बार पुलिस महानिदेशक की विदाई के अवसर पर होने वाली रैतिक परेड नहीं की जाएगी. कोविड-19 के चलते डीजीपी मुख्यालय में होने वाली परेड की परंपरा को पहली बार तोड़ा जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब तक जितने भी पुलिस महानिदेशक रिटायर हुए, उनकी विदाई के समय रैतिक परेड का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इस परेड का आयोजन नहीं होगा. डीजीपी की विदाई बिल्कुल सादे तरीके से होगी.

यह भी पढ़ें : मदरसा शिक्षकों को IIT, IIM के दिग्गज दे रहे ऑनलाइन क्लासेस की ट्रेनिंग

हालांकि अभी कौन अगला डीजीपी होगा, इसका नाम सामने नहीं आ पा रहा है. इसके लिए 29 जून को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक प्रस्तावित है. इसमें नाम पर विचार होगा. अंतिम मुहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगाएंगे. ऐसा माना जा रहा है की वरिष्ठता सूची के आधार पर ही डीजीपी का नाम तय किया जाएगा.

डीजीपी के नाम पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगाएंगे. इस बार पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सरकार जिस भी व्यक्ति का चयन करेगी, उसके कंधों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी.

माना जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर ही पुलिस महानिदेशक का नाम तय किया जाएगा. 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नासिर कमाल वरिष्ठता सूची में सबसे आगे हैं. वहीं, उनके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल और इसी बैच के आईपीएस डीजी ईओडब्ल्यू आर.पी सिंह का नाम भी है. इसके बाद 1987 बैच के आईपीएस विश्वजीत महापात्रा और जीएल मीणा का नाम भी नए डीजीपी के रेस में शामिल हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने सेवा विस्तार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर उन्हें 2022 जनवरी तक का सेवा विस्तार मिल रहा था. हितेश चंद्र अवस्थी इसी महीने यानी जून में ही रिटायर होने वाले हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में यूपी का नया डीजीपी कौन होगा इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ने इस बार पुलिस महानिदेशक की विदाई के अवसर पर होने वाली रैतिक परेड नहीं की जाएगी. कोविड-19 के चलते डीजीपी मुख्यालय में होने वाली परेड की परंपरा को पहली बार तोड़ा जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब तक जितने भी पुलिस महानिदेशक रिटायर हुए, उनकी विदाई के समय रैतिक परेड का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इस परेड का आयोजन नहीं होगा. डीजीपी की विदाई बिल्कुल सादे तरीके से होगी.

यह भी पढ़ें : मदरसा शिक्षकों को IIT, IIM के दिग्गज दे रहे ऑनलाइन क्लासेस की ट्रेनिंग

हालांकि अभी कौन अगला डीजीपी होगा, इसका नाम सामने नहीं आ पा रहा है. इसके लिए 29 जून को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक प्रस्तावित है. इसमें नाम पर विचार होगा. अंतिम मुहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगाएंगे. ऐसा माना जा रहा है की वरिष्ठता सूची के आधार पर ही डीजीपी का नाम तय किया जाएगा.

डीजीपी के नाम पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगाएंगे. इस बार पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सरकार जिस भी व्यक्ति का चयन करेगी, उसके कंधों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी.

माना जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर ही पुलिस महानिदेशक का नाम तय किया जाएगा. 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी नासिर कमाल वरिष्ठता सूची में सबसे आगे हैं. वहीं, उनके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल और इसी बैच के आईपीएस डीजी ईओडब्ल्यू आर.पी सिंह का नाम भी है. इसके बाद 1987 बैच के आईपीएस विश्वजीत महापात्रा और जीएल मीणा का नाम भी नए डीजीपी के रेस में शामिल हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने सेवा विस्तार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर उन्हें 2022 जनवरी तक का सेवा विस्तार मिल रहा था. हितेश चंद्र अवस्थी इसी महीने यानी जून में ही रिटायर होने वाले हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में यूपी का नया डीजीपी कौन होगा इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.