लखनऊ : लखनऊ में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है. इससे पहले जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया था. बुधवार सुबह खराब मौसम और शीतलहर को देखते हुए जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अवकाश 13 जनवरी तक के लिए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले 6 जनवरी तक विद्यालयों को बंद किया था, फिर इसे बढ़ाकर 10 जनवरी किया था. अब 13 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
9 से 12वीं तक की कक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय अपने पूर्व निश्चित समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे. जिलाधिकारी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह कक्षा 1 से 8 तक की किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय नहीं बुलाएंगे. इसके अलावा ठंड से बचने के लिए विद्यालय आने वाले बच्चे घर से कोई भी गरम कपड़ा पहनकर अगर आते हैं तो उन्हें विद्यालय प्रशासन की ओर से रोका नहीं किया जाएगा. अगर कोई विद्यालय प्रबंधक बच्चों को यूनिफॉर्म के अलावा कोई और ड्रेस पहन कर आने पर आपत्ति करता है तो अभिभावक इसकी शिकायत जिला प्रशासन से डायरेक्ट कर सकते हैं.