लखनऊः कोरोना वैक्सीनेशन के सफल परीक्षण के लिए मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. यूपी के प्रत्येक जिले में आज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के 'केजीएमयू' में भी ड्राई रन किया जा रहा है. 'केजीएमयू' के कलाम सेंटर में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान मेडिकल के छात्रों को सिरिंज के डिस्पोजल तकनीकी की बारीकियों के बारे में बताया गया.
वैक्सीनेशन के लिए राजधानी में 6 सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 'किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय' के कलाम सेंटर में मेडिकल छात्रों का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए 'केजीएमयू' के विभिन्न मेडिकल विभागों के छात्रों को बुलाया गया है. प्रक्रिया के दौरान 25-25 छात्रों को अलग-अलग स्थानों पर टीके लगाए जा रहे हैं.
मेडिकल के छात्रों को समझाई जा रहीं वैक्सीनेशन की बारीकियां
नोडल अधिकारी निशांत वर्मा ने बताया कि आज 'केजीएमयू' के कलाम सेंटर में मेडिकल छात्रों का टीकाकरण किया जा रहा है. सबसे पहले उनके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया. बाद में इन सभी का टीकाकरण किया गया है. वैक्सीन का टीका लगवाने वालों को ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया है. इस दौरान मेडिकल के छात्रों को वैक्सीनेशन की बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है.