लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में रविवार को बंगला बाजार में रहने वाली अनीता काम करने के लिए सेक्टर-L गई थी. रास्ते में उसके पति ने उसे रुकने को कहा. उसके न रुकने पर गुस्साए पति ने चाकू निकालकर उसके गले, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई वार किए और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने 100 नंबर डायल कर सूचना दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अनीता को अस्पताल में भर्ती कराया.
शराबी पति ने पत्नी पर किये चाकू से वार -
- आशियाना थाना क्षेत्र का है मामला.
- पीड़िता का पति बहुत शराब पीता था, इस वजह से पत्नी उसे छोड़कर मायके में रहती थी.
- शराबी पति ने पत्नी को बुलाया.
- पत्नी के न सुनने पर पति ने पत्नी पर चाकुओं से कई जगह वार किए.
- लोगों ने 100 नंबर डायल कर सूचना दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अनीता को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया.
- पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए लोकबंधु के डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
अनीता की शादी सन् 2012 में हुई थी. लेकिन पति दारु पीने को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. जिससे वह करीब डेढ़ साल पहले अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी. घर वालों ने बताया कि अनीता अपने पति से कहती थी कि अगर वह शराब छोड़ दे, तो वह उसके साथ रहने को तैयार है. अनीता के भाई ने थाना आशियाना में इस घटना की तहरीर दी है.