ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 3 साल के मासूम बच्चे को अपने पिता का मोबाइल छूना महंगा पड़ गया. पिता ने मोबाइल चार्जर की लीड से अपने ही बच्चे को बेरहमी से पीटा जिससे बच्चा घायल हो गया है.
इस बात का विरोध बच्चे की मां ने किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी को भी बेरहमी से पीटा. जिससे तंग आकर पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
3 साल के मासूम बच्चे को उसके पिता ने बड़े ही हैवानियत के साथ पीटा. मासूम बच्चे का कसूर इतना ही था कि उसने अपने पिता का मोबाइल खेलने के लिए ले लिया था. बच्चे का खेलने के लिए मोबाइल लेना पिता को ना गवारा गुजरा. इसी बात को लेकर पिता ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा.
मां ने किया विरोध
जब बच्चे की मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी को भी पीटा. जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने सूरजपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
दूसरी महिलाओं के साथ संबंध
बच्चे के मामा ने कहा है कि उसकी बहन के पति का कई दूसरी महिलाओं के साथ संबंध भी है. जिसके चलते आए दिन शराब पीकर घर में क्लेश करता है. जब मासूम बच्चे को आरोपी ने मारा तो वो शराब के नशे में था और शराब के नशे में ही उसने अपने बच्चे को बेरहमी से पीटा.