ETV Bharat / state

अवैध संबंध का ऐतराज करने पर पत्नी को घर से भगाया, दहेज कम मिलने पर दिया तलाक, केस दर्ज - अवैध संबंधों का विरोध

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को इतना मारा पीटा कि उसका हाथ भी फैक्चर हो गया और बाद में उसे घर से भगा दिया गया. वहीं दूसरे मामले में दहेज कम मिलने पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है.

म
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:26 AM IST

लखनऊ : मामला लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा का है. अनूप खेड़ा निवासी सुषमा यादव ने पति कुंदन यादव पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की है. सुषमा के मुताबिक उसकी शादी 25 अप्रैल 2018 को कुंदन यादव से हुई थी. आरोप है कि 18 दिसंबर को कुंदन ने उसे बुरी तरह डंडे से मारा पीटा. जिससे उसके बाएं हाथ में फैक्चर हो गया है. सुषमा के अनुसार उसके पति कुंदन का दूसरी महिला से संबंध है. जिसका उसको पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया. इसी बात पर कुंदन ने पिटाई कर घर से भगा (kicked wife out of house) दिया. इसके अलावा पहले भी कई बार उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर कुंदन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दहेज में बाइक व प्लाट न मिलने पर दिया तलाक : ठाकुरगंज कोतवाली में एक महिला ने पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दहेज में बाइक, प्लॉट की मांग पूरी नहीं होने पर उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मल्लाहीटोला निवासी महिला की शादी 21 जून 2020 को संडीला निवासी मो. हाशिम से हुई थी. शादी के बाद से हाशिम उसे संडीला नहीं ले गया था वह मुसाहिबगंज में ननद मेहनाज के घर पर रहती थी. महिला का आरोप है कि कम दहेज लाने के लिए उसे ताने दिए जाते थे. हाशिम दहेज में एक बाइक, लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए रुपये लाने का दबाव बना रहा था. इस कारण हाशिम ने मार पीट कर घर से निकाल दिया. महिला के अनुसार हाशिम ने दूसरी शादी भी की है. पहली पत्नी से हाशिम के दो बच्चे हैं. वह पहली पत्नी को भी तलाक दे चुका है.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय (Inspector Thakurganj Vikas Rai) के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मो. हाशिम, ससुर साजिद मुंशी, ननद मेहनाज और ननदोई हारुन पर दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल व प्लॉट की मांग पूरी न किए जाने पर पति ने उसको घर से निकाल दिया और तीन तालाक दे दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ : मामला लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा का है. अनूप खेड़ा निवासी सुषमा यादव ने पति कुंदन यादव पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की है. सुषमा के मुताबिक उसकी शादी 25 अप्रैल 2018 को कुंदन यादव से हुई थी. आरोप है कि 18 दिसंबर को कुंदन ने उसे बुरी तरह डंडे से मारा पीटा. जिससे उसके बाएं हाथ में फैक्चर हो गया है. सुषमा के अनुसार उसके पति कुंदन का दूसरी महिला से संबंध है. जिसका उसको पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया. इसी बात पर कुंदन ने पिटाई कर घर से भगा (kicked wife out of house) दिया. इसके अलावा पहले भी कई बार उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर कुंदन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दहेज में बाइक व प्लाट न मिलने पर दिया तलाक : ठाकुरगंज कोतवाली में एक महिला ने पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दहेज में बाइक, प्लॉट की मांग पूरी नहीं होने पर उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया गया है. पुलिस के मुताबिक मल्लाहीटोला निवासी महिला की शादी 21 जून 2020 को संडीला निवासी मो. हाशिम से हुई थी. शादी के बाद से हाशिम उसे संडीला नहीं ले गया था वह मुसाहिबगंज में ननद मेहनाज के घर पर रहती थी. महिला का आरोप है कि कम दहेज लाने के लिए उसे ताने दिए जाते थे. हाशिम दहेज में एक बाइक, लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए रुपये लाने का दबाव बना रहा था. इस कारण हाशिम ने मार पीट कर घर से निकाल दिया. महिला के अनुसार हाशिम ने दूसरी शादी भी की है. पहली पत्नी से हाशिम के दो बच्चे हैं. वह पहली पत्नी को भी तलाक दे चुका है.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय (Inspector Thakurganj Vikas Rai) के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मो. हाशिम, ससुर साजिद मुंशी, ननद मेहनाज और ननदोई हारुन पर दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल व प्लॉट की मांग पूरी न किए जाने पर पति ने उसको घर से निकाल दिया और तीन तालाक दे दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पॉलिसी की फंड वैल्यू बढ़ाना और दोगुना क्लेम लेना पड़ सकता है महंगा, जालसाज ले उड़ेंगे जीवन भर की कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.