लखनऊ: आलराउंडर मो.शोएब (3 विकेट, 58 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत द्रोण क्रिकेट अकादमी ने 16वीं बीबीडी लीग सी डिवीजन के नाकआउट मुकाबले में लखनऊ क्रिकेटर्स को दो विकेट से मात देकर अंतिम 16 में जगह बना ली.
गुरुवार को डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए. लखनऊ क्रिकेटर्स की तरफ से प्रदीप कुमार (64 रन, 62 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) व गौरव सक्सेना (57 रन, 57 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं, द्रोण अकादमी से मो.शोएब ने 7 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट, जबकि अनुज कुमार ने 1 ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रवीण यादव व योगेश त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला.
अच्छी नहीं रही द्रोण अकादमी की शुरूआत
उधर, जीत के लिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रोण अकादमी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज सचिन कुमार (00) पारी की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जबकि अनुज कुमार (00) कार्तिक की गेंद पर सौरभ को कैच थमा बैठे. टीम 1.2 ओवर में दो विकेट पर दो रन बनाकर संकट में थी.
शोएब, राहुल, गौरव ने टीम को संभाला
इसके बाद मो.शोएब (58 रन, 43 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का), राहुल दास (41 रन, 43 गेंद, 3 चौके), गौरव सिंह (37 रन, 22 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) व अविरल आनंद (25 रन, 25 गेंद, 3 चौके) ने दमदार पारी खेली. जिसके सहारे टीम ने 33.4 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
लखनऊ क्रिकेटर्स से सौरभ सक्सेना ने 7 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हिमांशु सिंह ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर दो विकेट झटके. कार्तिक राव, मृत्युंजय सिन्हा और गौरव सक्सेना को एक-एक विकेट मिला. मो.शोएब मैन ऑफ द मैच चुने गए.